खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच जारी राजनयिक तनाव के बीच ट्रूडो ने मंगलवार को भारत-कनाडा विवाद पर कहा कि हम भारत के साथ विवाद बढ़ाना नहीं चाहते हैं। वही मोदी सरकार ने कनाडा से 10 अक्टूबर तक भारत से 41 राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहा है।
Canada-India Issue: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्ते तनाव के दौर से गुजर रहे हैं। इसी कड़ी में भारत ने कनाडा को अपने 41 राजनयिकों को देश से वापस बुलाने के लिए समय सीमा दी है। इस पर कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो ने जवाब देते हुए कहा कि कनाडाई सरकार भारत में कनाडाई लोगों की मदद करना चाहती है। लेकिन भारत ने साफ शब्दों में कहा है कि 10 अक्टूबर के बाद भी अगर ये राजनयिक भारत में रहते हैं तो इनकी राजनयिक छूट भी खत्म कर दी जाएगी। इस सख्ती के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का तेवर ठंडा पड़ गया हैं। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के साथ स्थिति को बिगाड़ना नहीं चाहता है। भारत के साथ रिश्ते जिम्मेदारीपूर्वक और रचनात्मक जारी रखेगा।
दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव जारी…
भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव तब उत्पन्न हो गया जब 18 सितंबर को कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाते हुए भारत के एक सीनियर डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया। जिसके बाद भारत ने भी कनाडा के एक शीर्ष राजनयिक को पांच दिनों के भीतर देश से निकलने का आदेश जारी कर दिया था।
Read more: ISIS के मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार…
भारत ने कनाडा को दी चेतावनी…
हाल में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में मौजूद कनाडा राजनयिकों की संख्या भारत की कनाडा में राजनयिकों की तुलना में अधिक है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने कनाडाई राजनयिकों पर भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया।
इसी पर भारत ने कनाडा से 10 अक्टूबर तक अपने 62 राजनयिकों में से 41 को हटाने के लिए चेतावनी दे दी। इस फैसले के बाद कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार कनाडा के परिवारों की मदद के लिए भारत में आगे आना चाहती है। उन्होंने दोहराया कि कनाडा भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा है।
यह है मामला…
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर बीते कई दिनों से दोनों देशों के बीच तनाव है। कनाडाई प्रधानमंत्री ने निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्ता का आरोप लगाया था। इसके बाद भारत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था और इन्हें बेतुका व राजनीति से प्रेरित बताया था। इसके साथ ही दोनों देश एक दूसरे के एक-एक शीर्ष राजनीयिक निष्कासित कर चुके हैं। भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए अस्थायी रूप से वीजा सेवा भी निलंबित की हुई हैं। गौरतलब है कि कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के दावे के समर्थन में अभी तक कोई सार्वजनिक सबूत नहीं दिया है।
कौन था आतंकी हरदीप निज्जर?
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकवादी घोषित किया था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी था। जून 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जरको गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारी गई थी।