पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में आपसी लड़ाई चल रही है किसी को पता नहीं कौन टिकट देगा। वही पायलट ने बीजेपी की इंकम टैक्स, सीबीआई और ईडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए।
विधानसभा चुनाव: कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को राजस्थान के टोंक में एक रैली को संबोधित किया। वहीं टोंक में सचिन पायलट ने बीजेपी को आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने काम किया होता तो यात्राएं नहीं निकालनी पड़ती। सचिन पायलट ने कहा कि यात्रा निकालने से कुछ नहीं होता है। इस दौरान पत्रकारों ने पायलट से पूछा कि नड्डा ने जयपुर में बयान दिया कि गहलोत के 5 साल केवल पायलट पर नजर रखने में बीत गए। इस पर पायलट ने तंज कसते हुए यह हमला किया। पायलट ने टोंक में अपने दौरे के दूसरे दिन भी शुक्रवार को केंद्र की भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया।
पत्रकारों को दबाने की केंद्र की कार्रवाई की निंदा की…
इस भाषण के दौरान सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, केंद्र अब देश के माहौल से डर गया है। उन्होंने आगे कहा कि वह पत्रकारों को दबाने की केंद्र की कार्रवाई की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, पत्रकारों से एजेंसियां पूछताछ करती हैं और हिरासत में लेती हैं; यह प्रेस की स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास है। केंद्र की भाजपा अब देश के माहौल से डर गई है; मैं पत्रकारों के दमन की कार्रवाई की निंदा करता हूं।
बीजेपी को वसुंधरा जी पर नजर रखनी चाहिए…
सचिन पायलट टोंक में बीजेपी पार्टी पर जमकर हमलावर हुए। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में एक बयान दिया था कि सीएम गहलोत के पांच साल तो केवल सचिन पायलट पर नजर रखने में ही चले गए। पायलट ने नड्डा के इस बयान पर वसुंधरा राजे का नाम लेकर पलटवार किया। पायलट ने कहा कि अब बीजेपी को वसुंधरा जी पर नजर रखनी चाहिए कि वह क्या करने वाली हैं और क्या नहीं। इस बात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हाल ही में बीजेपी ने इस बार चुनाव में किसी का भी चेहरा आगे लाने से इनकार कर दिया और पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने की बात कही है। जिसको लेकर कयास यह लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में वसुंधरा राजे इसको लेकर बड़ा कदम उठा सकती हैं।
Read more: टमाटर के रेट से थालियों पर दिखा असर…
PM बार-बार राजस्थान आ रहे हैं..लेकिन
पीएम मोदी की आलोचना करते हुए पायलट ने कहा, पीएम बार-बार राजस्थान आते रहते हैं, लेकिन पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) जैसे ज्वलंत मुद्दों पर कभी नहीं बोलते। बीजेपी में सत्ता की खींचतान चल रही है और कांग्रेस आज बड़े तालमेल के साथ आगे बढ़ रही है और आखिरकार कांग्रेस कई सालों से भी ज्यादा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
देश में लोग अब बदलाव चाहते हैं और इसकी शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस पांचों राज्यों में चुनाव जीतेगी और 2024 का चुनाव निर्णायक चुनाव होगा।