सहारनपुर संवाददाता- नज़म मंसूरी
सहारनपुर: पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति के दिग्गज नेता इमरान मसूद की कॉंग्रेस में विधिवत एंट्री के लिये आखिरकार कॉंग्रेस हाई कमान ने दरवाज़ा खोल ही दिया, लंबे समय से वेस्ट यूपी की जनता और इमरान मसूद के लाखों चाहने वालो को बेसब्री से इन्तज़ार था कि कब उनके नेता कोंग्रेस में शामिल होंगे और इंडिया गठबंधन की राजनीति में अपना परचम लहरायेंगे, काफ़ी दिनों से मीडिया की सुर्खियों में छाए रहे इमरान आखिरकार सोनिया राहुल और प्रियंका को अपनी वफ़ादारी का यक़ीन दिलाने में कामयाब रहे और नतीजे में बस सिर्फ़ चंद दिन और गुजरेंगे और इमरान कोंग्रेसी हो जाएंगे,
सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2024 के रण में बसपा…
सहारनपुर और आसपास की लोकसभा सीटों पर रोमांचक चुनावी जंग होनी तय हो चुकी है। इमरान की अहमियत का अंदाज़ा तमाम राजनीतिक दलों के साथ साथ कॉंग्रेस हाईकमान को भी है और अब इमरान अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कॉंग्रेस से करेंगे ये फाइनल हो चुका है इसमें कहीं कोई शक ओ शुबाह बिलकुल भी नही।
सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2024 के रण में बसपा द्वारा अपना उम्मीदवार बदलने की चर्चाएं तेज़ हैं वहीं भाजपा में भी स्थानीय उम्मीदवारों के अलावा पड़ोसी जनपद के एक बड़े भाजपाई नेता का नाम भी सुर्खियों में है। इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार इमरान मसूद के अलावा कोई और हो सकता है ऐसे हालात और चांस फ़िलहाल तो कम ही नज़र आते हैं बाक़ी राजनीति का ऊँट कब और किस करवट बैठ जाये उसके बारे में कोई भी सटीक अंदाज़ा नही लगा सकता,
ख़ैर अब इमरान मसूद की कॉंग्रेस में एंट्री सहारनपुर की सियासत में काफ़ी कुछ सियासी बदलाव तो ज़रूर लाएगी, बाक़ी सियासी पार्टियों के नेताओं की धड़कनें आज से ही बढ़ जाएंगी और दो चार दिन बाद होने वाली जॉइनिंग के बाद काफ़ी नेताओं का ब्लड प्रेशर भी ऊपर नीचे ज़रूर होगा ऐसा होना फ़िलहाल यक़ीनी ही समझिए।