विधानसभा चुनाव : पांच राज्यो में विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आ गए है। यह चुनाव इसी साल के अंत तक होने है। मध्यप्रदेश (MP) में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना- अपना दमखम दिखाने लगे है, इसके साथ मध्यप्रदेश (MP) में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election) को लेकर दिल्ली में शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को कांग्रेस चुनाव समिति (CEC) की एक बैठक होने जा रही है, इस बैठक में मध्य प्रदेश में संभावित विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के भाग्य पर फैसला हो जाएगा, इसके साथ इस बैठक में करीब 150 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग जाएगी। हालांकि इनकी सूची अभी जारी नहीं की जाएगी।
Read more :क्या राघव चड्ढा को खाली करना पड़ेगा सरकारी बंगला?
Read more :बड़े पर्दे पर दिखेगी Nitin Gadkari के संघर्ष की कहानी..
इस बैठक में मौजूद होगें…
आपको बता दे कि इस बैठक में कांग्रेस राज्य में अपनी चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करेगी, वहीं इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, केसी वेनुगोपाल, मधुसूदन मिस्त्री जैसे शीर्ष पार्टी नेता मौजूद रहेंगे, इसके साथ वहीं एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, एमपी स्क्रीनिंग कमिटी के प्रमुख जितेंद्र सिंह, प्रदेश के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया भी बैठक में मौजूद होगें।
Read more :Kanpur Dehat: दोहरे हत्याकांड में इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिस कर्मी सस्पेंड
इसमें सुधार का किया है वादा..
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा उससे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले साफ-सुथरी मतदाता सूची बनाने की मांग की है। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और मध्य प्रदेश के कई जिलों में मतदाता सूची में नामों का दोहराव दिखाने वाले रिकॉर्ड की प्रतियां प्रस्तुत कीं इस पर चुनाव आयोग ने इसमें सुधार का वादा किया है तय़।
Read more :बड़े पर्दे पर दिखेगी Nitin Gadkari के संघर्ष की कहानी..
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा..
हमने चुनाव आयोग से मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस दोहराव (मुद्दे) को अपने स्तर पर उठाने और मतदाता सूची को त्रुटि रहित करने का निर्देश देने का आग्रह किया. हम आज की मुलाकात से संतुष्ट हैं।