यूपी ब्यूरो चीफ- गौरव श्रीवास्तव
दिल्ली: हमारा लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है पूरे विश्व में हमारे लोकतंत्र और संविधान की गूँज है। हमने अपनी आज़ादी बड़े संघर्ष और भाईचारे के आधार पर पायी थी। आज़ादी की लड़ाई में सबने योगदान दिया था और हमारे देश का आपसी सौहार्द तो दुनिया भर के लिए नजीर हुआ करता था। पर न जाने आज के समय में हमारे नेता हमारे जनप्रतिनिधि इतिहास भूलकर न जाने कैसी कैसी शब्दावली का उपयोग करते हैं जिससे मानवता भी शर्मसार होती हैऔर लोकतंत्र की गरिमा भी ख़राब होती है। वैसे तो हमारे देश में नेताओं द्वारा में रावण सूर्पनखा, लादेन पप्पू चौकीदार चोर है जैसे तमाम शब्द बोले जा चुके हैं। पर एक मामला और चर्चा में आ गया है।
Read More: प्रदेशवासियों को जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र के लिए नही करना पडेगा लंबा इंतजार : सीएम योगी..
सांसद कुंवर दानिश अली से अभद्र व्यवहार
आपको बता दें कि ताजा मामला देश की संसद का है जहाँ लोकसभा में गुरुवार 21 सितंबर को चंद्रयान पर चर्चा के दौरान दक्ष्णि दिल्ली से BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमरोहा से BSP सांसद कुंवर दानिश अली से अभद्र व्यवहार किया। हालांकि सदन की कार्यवाही से बिधूड़ी के अपशब्दों को हटा दिया गया है।
जेपी नड्डा ने रमेश बिधूड़ी को जारी किया कारण बताओ नोटिस
नोटिस में बिधूड़ी से पूछा गया है उनके खिलाफ असंसदीय भाषा के
इस्तेमाल के लिए कार्रवाई क्यों नहीं की जाए. #ParliamenSession #ParliamentSpecialSession #BJP #RameshBidhuri #DanishAli #JPNadda #BreakingNews https://t.co/NeedX6zKeK
— Prime Tv (@primetvindia) September 22, 2023
जब रमेश बिधूड़ी ये सब बोल रहे थे, तब अध्यक्ष की आसंदी पर कोडिकुन्नील सुरेश बैठे थे। उन्होंने बिधूड़ी से बैठने को कहा भी लेकिन वे चुप नहीं हुए। बिधूड़ी के इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस मामले के बढ़ने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी है कि सदन में ऐसा व्यवहार दोबारा होने पर कड़ी कार्रवाई होगी। तो बहीं भाजपा ने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आपत्तिजनक टिप्पणी के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सदन में खेद जताया था।
Read More: खालिस्तानी लीडर की हत्या के बाद क्या बढ़ी भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास? जानें इतिहास
असहज करने वाली बात ये भी है कि सांसद रमेश बिधूड़ी के बोलते समय उनके पीछे बैठे BJP के ही सांसद और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद और डॉ. हर्षवर्धन हंसते हुए नजर आए। जब लोगों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लिखना शुरू किया तो वो दोनों अपनी सफाई में ये कहते नज़र आये कि सदन में जो अराजकता हुई थी, उसे हम स्पष्ट रूप से नहीं सुन सके कि कौन क्या कह रहा था। उनका नाम जबरदस्ती घसीटा गया है।
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी MP दानिश अली को कहा अपशब्द#viralvideo #Viral #latestnewsupdate #BJP4IND #शिवराज_में_रोजगार #SaferwithGoogle #Muslim #Danish #SpecialSessionOfParliament pic.twitter.com/5mfyN2e8Qz
— Prime Tv (@primetvindia) September 22, 2023
लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी
अब ये मामला लगातार टूल पकड़ता नज़र आ रहा है क्योंकि अमरोहा से BSP सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर मामले को प्रिविलेज कमेटी में भेजने की मांग की है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा जब मेरे जैसे निर्वाचित सदस्य का यह हाल है तो सामान्य व्यक्ति का क्या हाल होगा। मुझे उम्मीद है न्याय मिलेगा, स्पीकर जांच कराएंगे। वरना मैं भी इस संसद को छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपने सांसद का साथ देते हुए टवीट करते हुए कहा कि कहा कि केवल शब्दों को कार्यवाही से हटाना और वरिष्ठ मंत्री द्वारा खेद व्यक्त कर माफ़ी माँगना ही पर्याप्त नहीं उनके खिलाफ पार्टी ने कोई कार्यवाही नहीं की ये दुर्भाग्यपूर्ण है। तो विपक्ष ने भी मामले पर कड़ा एतराज दर्ज करते हुए अपनी अपनी बात कही है।
बीजेपी गुंडागर्दी कर रही- आप
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें अब इन शब्दों की आदत पड़ चुकी है। इससे पता चलता है कि वे हमारे बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए। तो वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि वह निंदनीय है। यह रमेश बिधूड़ी नहीं, बल्कि भाजपा पार्टी की सोच है। हमारी मांग है कि रमेश की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए। तो वहीं AAP सांसद संजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि – बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है। बिधूड़ी की भाषा एक गुंडे, माफिया की भाषा है। दानिश अली का अपमान सभी विपक्षी सांसदों का अपमान है। मणिपुर का मुद्दा उठाने पर मुझे निलंबित किया था, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।
Read More: नसबंदी कराने के बाद महिला हुई गर्भवती, जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
मुसलमानों, ओबीसी को गाली देना भाजपा की संस्कृति- TMC
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने तो सीधे आरोप लगते हुए कहा कि मुसलमानों, ओबीसी को गाली देना भाजपा की संस्कृति है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर डरकर जीने पर मजबूर कर दिया है।
तो हर मुड़े पर अपनी अलग राय रखने वाले हैदरावाद से सांसद और एआईएम्आईएम् चीफ असदुद्दीन ओवैसी- मुझे भरोसा है बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। संभावना है उन्हें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए। आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था।
खैर इस मामले में जो भी हो पर ये भाषा संसद में इस्तेमाल नहीं होनी चाहिए क्योंकि न ये हमारी संस्कृति है न ही संस्कार। ये बयान ऐसी शब्दाबली हमारे लोकतंत्र की गरिमा को दूषित ही करेंगे। उम्मीद है कि इस मामले में ऐसी कार्यवाही हो जो आने वाले समय में एक नज़ीर पेश कर सके। जिससे लोकतंत्र के इस मंदिर में सबको आदर और संम्मान मिल सके।