Ayushman Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) का विस्तार करते हुए 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को इसमें शामिल किया है. इस योजना के तहत, देशभर में बुजुर्गों को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) से जुड़े अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इसके लिए बुजुर्गों को ‘आयुष्मान वय वंदन’ कार्ड बनवाना होगा. हालांकि, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में यह योजना अभी तक लागू नहीं हुई है, जिस पर पीएम मोदी ने चिंता जताई थी.
दिल्ली में योजना लागू कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका
वहीं, अब आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. दिल्ली के सभी सात बीजेपी सांसदों ने इस योजना को राजधानी में लागू कराने के लिए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. सांसदों का कहना है कि दिल्ली सरकार अपने राजनीतिक हितों के चलते इस योजना को लागू नहीं कर रही है, जिससे यहां के बुजुर्ग निःशुल्क उपचार की सुविधा से वंचित हैं. बीजेपी सांसदों ने अदालत से इस योजना को दिल्ली में भी लागू कराने का आदेश देने की अपील की है.
‘देशभर में लगभग छह करोड़ बुजुर्गों को मिलेगा लाभ’
आपको बता दे कि, मंगलवार को योजना का विस्तार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से माफी मांगते हुए कहा कि इन राज्यों की सरकारें आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) को लागू नहीं कर रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना का लाभ देशभर में लगभग छह करोड़ बुजुर्गों को मिलेगा. बता दे कि, आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने 2018 में की थी, जिसके तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का कवर मिलता था. अब इसका दायरा बढ़ाकर 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी सालाना पांच लाख रुपये का अलग से कवर मिलेगा.
Read More: ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव, भारतीय खिलाड़ियों को भारी नुकसान,चहेते खिलाड़ी टॉप 10 से बाहर
प्रियंका कक्कड़ की प्रतिक्रिया
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) को लेकर राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरु हो गया है. आम आदमी पार्टी (आप) की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने केंद्र की आयुष्मान भारत योजना की आलोचना की और इसे “घोटालों से भरी योजना” बताया. उनका दावा है कि दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य देखभाल मॉडल, केंद्र की योजना से अधिक बेहतर और कारगर है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकारों पर आयुष्मान भारत लागू न करने के आरोप के जवाब में, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार गरीबों के हित में ज्यादा प्रभावी काम कर रही है.
भाजपा का AAP पर आरोप
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार तुच्छ राजनीति के चलते गरीबों और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा से वंचित कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना का विस्तार करके उनकी सेवा की इच्छा जताई है, लेकिन दिल्ली सरकार इसे लागू न करके उनके हक छीन रही है. प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि दिल्ली के बीजेपी सांसद बुजुर्गों को उनका अधिकार दिलाने के लिए अदालत का सहारा ले रहे हैं.