Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है..इसी के साथ राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरु हो गया है. विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में हेरफेर का गंभीर आरोप लगाया है. एमवीए के नेताओं का कहना है कि बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 10,000 वैध मतदाताओं के नाम हटवाने और फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने की साजिश रच रही है. शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पर इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है.
Read More: ‘राजनीतिक साजिश का शिकार हूं’ आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार पूर्व विधायक Gulab Yadav का दावा
‘मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश का पर्दाफाश हो चुका’
आपको बता दे कि संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, “बीजेपी द्वारा कम से कम 10,000 वैध मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश का पर्दाफाश हो चुका है. हम इस मुद्दे पर जनता में जागरूकता फैलाएंगे और जरूरत पड़ने पर उन लोगों के साथ निर्वाचन कार्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे, जिनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं.” संजय राउत के अनुसार, यह मामला लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है और इसका जनता पर गंभीर असर हो सकता है.
कांग्रेस और एनसीपी ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं, महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि एमवीए के नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की है और निर्वाचन आयोग को इस मामले में विस्तृत ईमेल भेजा जाएगा. नाना पटोले ने आरोप लगाया, “विधानसभा चुनाव हारने के डर से बीजेपी वैध मतदाताओं के नाम हटवा रही है और अन्य राज्यों के फर्जी मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जा रहे हैं. कुछ अधिकारियों का बीजेपी के साथ मिलकर काम करने का संदेह है.” इसके साथ ही, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि शिरडी, चंद्रपुर, अकोला पूर्व, चिमूर, धामनगांव रेलवे और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में हजारों वैध मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
Read More: Bihar में नई राजनीतिक हलचल ! आरसीपी सिंह का BJP से हुआ मोहभंग तो JDU सांसद ने कसा तंज
निर्वाचन आयोग पर सवाल
नाना पटोले (Nana Patole) ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर निर्वाचन आयोग निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराना चाहता है, तो उसने महाराष्ट्र (Maharashtra) की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को क्यों नहीं हटाया, जबकि चुनावी राज्य झारखंड में ऐसे कदम उठाए गए हैं. उन्होंने झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के हटाए जाने का उदाहरण देते हुए महाराष्ट्र में भी इसी तरह की कार्रवाई की मांग की.
निष्पक्ष चुनाव की मांग
एमवीए नेताओं ने साफ किया है कि वे किसी भी सूरत में चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता चाहते हैं और अगर निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने निष्पक्षता से काम नहीं किया, तो महाराष्ट्र की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. एमवीए ने मतदाता सूची में हेरफेर के आरोपों को लेकर सख्त रुख अपनाया है और इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है. इस तरह से, महाराष्ट्र (Maharashtra) में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में हेरफेर का मामला राजनीतिक हलकों में गरमा गया है और एमवीए इस मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ पूरी तरह से खड़ा है.
Read More: नेतन्याहू के घर ड्रोन अटैक के बाद भड़का Israel, अब हिजबुल्लाह और हमास निशाने पर