Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में बीती रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर से राज्य में हड़कंप मच गया है और विपक्ष ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. राहुल गांधी राज्य सरकार पर सवाल उठाए है…
Read More: Baba Siddique की हत्या से देशभर में हलचल! क्या Salman Khan के करीबी होने की चुकानी पड़ी कीमत?
राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से सवाल किए है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना को बेहद दुखद और चौंकाने वाला बताते हुए लिखा, “बाबा सिद्दीकी जी का निधन बहुत दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.” उन्होंने आगे कहा कि इस घटना ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को पूरी तरह उजागर कर दिया है. राहुल गांधी ने राज्य सरकार से जिम्मेदारी लेने की अपील करते हुए न्याय की मांग की है.
अजित पवार ने घटना पर दुख जताया
राकांपा के उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजित पवार ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं यह जानकर स्तब्ध हूं कि बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या हो गई. मैंने एक अच्छा दोस्त और सहयोगी खो दिया है।” अजित पवार ने बाबा सिद्दीकी को अल्पसंख्यक समुदाय के लिए लड़ाई लड़ने वाला नेता और धर्मनिरपेक्षता की वकालत करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि राज्य ने एक ऐसे नेता को खो दिया है जो हमेशा समाज की भलाई के लिए काम करता था. बता दें कि बाबा सिद्दीकी ने तीन बार बांद्रा (पश्चिम) विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था और इस साल राकांपा में शामिल हुए थे.
Read More: Bihar: आरा में पूजा पंडाल के पास अंधाधुंध फायरिंग, चार लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस
असदुद्दीन ओवैसी ने किया महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर हमला
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, “एक ही दिन में दो मौतों की खबर वाकई बहुत दुखद है. बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है. यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है.”
ओवैसी ने इसके साथ ही प्रो. साईबाबा की मौत का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी मौत भी आंशिक रूप से UAPA (गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम) के कारण हुई थी, जिससे पुलिस को बिना किसी ठोस सबूत के लंबे समय तक जेल में रखने की अनुमति मिलती है. उन्होंने बाबा सिद्दीकी के परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की.
कानून व्यवस्था की स्थिति पर उठे सवाल
आपको बता दे कि इस हत्या ने एक बार फिर महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्षी दलों और नेताओं द्वारा राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए इस घटना को राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था का उदाहरण बताया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही है.