Bihar Politics: सियासी दंगल में धोबी पछाड़ देने में माहिर बिहारी बाबू ने एक बार फिर से सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में जाने की चर्चा ने देश में सियासी भूचाल ला दिया है। इसी चर्चा के बीच अब बिहारी बाबू के इस्तीफे की खबर भी सियासी गलियारे में फ़ैल गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में जेडीयू की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन नीतीश कुमार के इस दांव ने भीषण सर्दी में भी सियासी गलियारों को गर्म कर दिया है।
read more: Resume बनाते समय भूल कर भी न करें ये गलती..
राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं नीतीश कुमार!

सियासी गलियारों में चर्चा है कि,बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल, जदयू और भाजपा में बैठकों का दौर जारी है। कड़ाके की ठंड के बीच बिहार में सियासी पारा काफी ज्यादा चढ़ा हुआ है। हालांकि इस मामले पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं की बयानबाजी भी सामने आ रही है। लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की सियासत में मची हलचल पर कुछ भी साफ़ बोलने से इनकार कर दिया है और कहा कि,उन्हें हमेशा से ही बिहार की सियासी स्थिति पर चिंता बनी रहती है।
अखिलेश यादव ने नीतीश को मनाने की अपील की
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बिहार की सियासत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि,नीतीश कुमार को एनडीए गठबंधन में कुछ नहीं मिलेगा जबकि अगर वो इण्डिया गठबंधन में रहते तो वो शायद प्रधानमंत्री भी बन जाते।हालांकि अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को मनाने की अपील सहयोगी दलों से की है।
इंडिया गठबंधन के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहले ही एकला चलो की तर्ज़ पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं.इस बीच ममता बनर्जी नीतीश कुमार पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं हटी….ममता ने कहा कि,नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों की नजर में अपनी विश्वसनीयता खो दी है,वो इस्तीफा देंगे तो तेजस्वी यादव बिहार में सुचारू रूप से काम कर पाएंगे।
शिवसेना (उद्धव गुट) का केंद्र सरकार पर निशाना

बिहार की सियासत पर शिवसेना ( उद्धव गुट ) के सांसद संजय राउत ने भी बयान देते हुए कहा कि,बिहार की सियासी उठापटक देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। भाजपा एक तरफ अयोध्या के राम की बात करती है। रामराज्य की बात करने वाले दूसरी तरफ बिहार में पलटूराम को साथ लेकर जाना चाहती है है,असली पलटूराम भाजपा के लोग हैं।
हालांकि बिहार में जारी सियासी घटनाक्रम पर सत्तापक्ष भी विपक्ष पर हमलावर है।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि,राज्य में जो राजनीतिक गतिविधि हो रही है, उस पर हम नजर रखे हुए हैं, अभी तो लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार को जवाब देना है। भाजपा पूरी गंभीरता से नजर रखे हुए है कि क्या गतिविधि हो रही है। इसमें फिलहाल भाजपा का कोई रोल नहीं है।
बिहार में जारी सियासी हलचल पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि,सब कुछ ठीक है। संशय, असमंजस की स्थिति बहुत जल्द खत्म हो जाएगी। आगे जो भी परिस्थिति पैदा होगी, उसका सामना करने के लिए हमारी पार्टी तैयार है।
read more: Delhi Police में एसीपी के बेटे की कर्जदारी में गई जान,दोस्तों ने नहर में धक्का देकर की हत्या