UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) की 9 सीटों के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है. चुनावी माहौल में नेताओं के बयान और विरोधी दलों की प्रतिक्रियाएं सियासी सरगर्मी को और बढ़ा रही हैं. इस कड़ी में, हाल ही में मीरापुर (Meerapur) विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दौरा किया और समाजवादी पार्टी (SP) को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद से सियासी पारा और भी ज्यादा बढ़ गया.
सीएम योगी (CM Yogi) ने मीरापुर (Meerapur) की सभा में कहा, “जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई.” इस टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सपा नेताओं ने सीएम के इस बयान को असंवेदनशील करार देते हुए आलोचना की है.
Read More: Jharkhand चुनाव से पहले Hemant Soren के सलाहकार पर आयकर विभाग का शिकंजा, कौन से राज आएंगे सामने ?
अखिलेश यादव और सपा नेताओं की प्रतिक्रिया
सीएम योगी (CM Yogi) के इस बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, “डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें. जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं.” उन्होंने आगे दावा किया कि भाजपा उपचुनाव में “नौ की नौ” सीटों पर हार का सामना करेगी. सपा प्रवक्ता दीपक रंजन ने भी सीएम योगी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसी भाषा मुख्यमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है. उन्होंने कहा, “सपा ने महिलाओं के लिए जितना किया है, उतना किसी सरकार ने नहीं किया.”
सीएम योगी का सपा पर हमला
बता दे कि, मीरापुर (Meerapur) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने समाजवादी पार्टी को लेकर तीखा रुख अपनाते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब समाजवादी पार्टी को “सपा-चट” कर देना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि मीरापुर की जनता भाजपा-एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत से जिताने का मन बना चुकी है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मीरापुर दौरे की जानकारी देते हुए लिखा, “मां गंगा के आशीर्वाद से अभिसिंचित शुकतीर्थ की पावन धरा जनपद मुजफ्फरनगर में मीरापुर विधान सभा क्षेत्र वासियों को संबोधित किया. समाजवादी पार्टी को सपा-चट करने का अवसर आ गया है. यहां की जनता ने भाजपा-एनडीए को भारी बहुमत से जिताने का निश्चय कर लिया है.”
उपचुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियां
आपको बता दे कि, मीरापुर (Meerapur) समेत उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में प्रमुख दल भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. सीएम योगी (CM Yogi) के बयान और सपा नेताओं की प्रतिक्रिया ने चुनावी माहौल को गरम कर दिया है.दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं. जनता का समर्थन किसके पक्ष में जाएगा, यह तो चुनाव परिणामों के बाद ही साफ होगा, लेकिन इन जुबानी हमलों ने सियासी चर्चाओं का रुख निश्चित ही बदल दिया है.