UP Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और मंत्री ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई.इस मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. दोनों नेताओं के बीच की मुलाकात ने राज्य की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद से राजनीतिक चर्चाओं का सिलसिला तेज हो गया है. समाजवादी पार्टी ने इस मुलाकात पर तंज कसते हुए इसे राजनीतिक उद्देश्य की ओर इशारा बताया है.
Read More: Bad Newz ने चार दिनों में की 33.2 करोड़ की कमाई, मंडे टेस्ट में भी धमाकेदार प्रदर्शन
केशव प्रसाद मौर्य ने तस्वीर साझा की
बताते चले कि केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आज लखनऊ के सात कालिदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से आत्मीय भेंट की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की.” वहीं, ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने भी इसी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और लिखा, “आज लखनऊ के सात कालिदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से आत्मीय भेंट की और विभिन्न विषयों पर बातचीत की.”
Read More: Bihar Special Status: केंद्रीय बजट से पहले राजनीतिक गरमाई, JDU और BJP के बयानों में मतभेद
सपा नेता ने कसा तंज
इस मुलाकात के बाद सपा नेता आईपी सिंह (SP leader IP Singh) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “दोनों नेताओं को केवल मालदार विभाग चाहिए. राजभर को अमित शाह से पैरवी करके पंचायती राज मिल गया, जबकि केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को दोबारा PWD चाहिए, जिसे मुख्यमंत्री दे नहीं रहे हैं, इसी कारण आपस में विवाद हो रहा है.” उन्होंने आगे दावा किया कि उत्तर प्रदेश के खजाने को केंद्र के इशारे पर बेरहमी से लूटा जा रहा है और इसे ‘खुद खाओ, हमें भी खिलाओ’ की नीति के तहत संचालित किया जा रहा है.
Read More: कर्नाटक सरकार ने NEET की जगह नए मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट का प्रस्ताव किया पेश
राजनीति में फेरबदल की संभावनाएं
हाल के दिनों में सियासी मुलाकातें सुर्खियों में रही हैं, खासकर केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात ने कई अर्थ निकाले गए थे. अब ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात के बाद पुरानी अटकलों को एक बार फिर से हवा मिली है. इस सियासी घटनाक्रम से स्पष्ट होता है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में फेरबदल की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
Read More: Sri Lanka पहुंची Team India, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान Suryakumar Yadav ने संभाली जिम्मेदारी