Badlapur rape case: महाराष्ट्र के बदलापुर में मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषणा का आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। एनकाउंटर को लेकर उठते सवालों के बीच सामने आया कि,आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस से रिवाल्वर छीनकर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में हुई गोलीबारी से अक्षय शिंदे की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक इन दिनों अपराधियों के एनकाउंटर को लेकर विपक्ष की खूब मिर्ची लग रही है कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास में जुटी राज्य सरकार अपराधियों पर एक तरफ कड़ी कार्रवाई करके लगाम लगाने में जुटी है तो वहीं विपक्ष सरकार को घेरने के लिए अब पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल खड़े करने लगी है।
यूपी के बाद महाराष्ट्र में एनकाउंटर पर राजनीति तेज
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक ज्वैलर्स के यहां हुई करोड़ो की डकैती में शामिल मंगेश यादव का जब यूपी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर किया तो सपा मुखिया अखिलेश यादव खूब आग-बबूला हुए सपा मुखिया ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि,यूपी पुलिस जाति देखकर एनकाउंटर करती है उनके इस बयान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच खूब वार-पलटवार देखा गया।
जवाबी कार्रवाई में मारा गया आरोपी अक्षय शिंदे
यूपी के बाद अब महाराष्ट्र में हुए एनकाउंटर को लेकर सियासी बवाल देखा जा रहा है आरोपी अक्षय शिंदे के ऊपर आरोप है कि,स्कूल में 2 बच्चियों के साथ उनके यौन शोषण की वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस के मुताबिक तलोजा जेल से बदलापुर ले जाते समय अक्षय शिंदे ने एक पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन ली और पुलिस पर फायरिंग की इसके बाद पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो अक्षय इसमें मारा गया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी के मारे जाने पर विपक्ष का हमला
वहीं अक्षय शिंदे के एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस समेत अन्य कई विपक्षी दलों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार को घेरने की कोशिश की है।महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि,बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी की मौत हो गई है इसमें कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए सरकार मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है कोर्ट इसकी जांच करे। एनसीपी शरद पवार पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि,बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में सरकार का रवैया काफी चौंकाने वाला है। पहले एफआईआर दर्ज करने में देरी की गई उसके बाद अब मुख्य आरोपी की पुलिस हिरासत में हत्या यह कानून और न्याय प्रणाली का विफल होना दर्शाता है।
विपक्ष को संजय निरुपम का कड़ा जवाब
विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि,विपक्ष से मेरा सवाल है क्या आपको नहीं लगता कि बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण हुआ था उसमें पीड़ित परिवार को न्याय मिला है? आरोपी ने पुलिस की रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की अगर पुलिस वालों को कुछ हो जाता तो? बदलापुर में जो हुआ था यह उसका बदला है।मैं नहीं कहता कि एनकाउंटर करना कानून है लेकिन कभी-कभी ऐसे दरिंदें जो हमारी बच्चियों-बेटियों पर गंदी नजरें रखते हैं उनकी आंखे फोड़ने का इंतजाम करना चाहिए। जब बदलापुर की घटना हुई थी तब विपक्ष ने आरोपी को सजा देने की मांग की थी तब वे किस कानून की बात कर रहे थे कोई पूछे उनसे।