Delhi Elections 2025 : देश की सत्ता पर पिछले एक दशक से भारतीय जनता पार्टी काबिज है लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी 1998 के चुनाव से लेकर अब तक कमल खिलाने में कामयाब नहीं हो सकी है।साल 2014 में जब पहली बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने उस समय पूरे देश में मोदी लहर की बात कही जा रही थी लेकिन इसके बावजूद 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में ना मोदी लहर का कमाल दिखा ना ही भाजपा अपनी मजबूत चुनावी रणनीति के दम पर दिल्ली चुनाव जीतने में सफल हुई ।
दिल्ली में कमल खिलाने के इंतजार में BJP
एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की सरकार आई उसके बाद अब 2025 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले भाजपा समेत तमाम राजनीतिक दल दिल्ली में अपनी चुनावी ताल ठोंकने के लिए तैयार हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जहां कई सालों से आप ने कांग्रेस और बीजेपी को मात देकर दिल्ली में अपना परचम लहराया है।
Read more :Delhi विधानसभा चुनाव के लिए Congress ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
बिना सीएम फेस के मैदान में उतरेगी बीजेपी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में भाजपा सीएम फेस का ऐलान किए बिना चुनावी मैदान में उतरेगी यह उसकी सोची-समझी रणनीति है।इससे पहले 2020 में भी बीजेपी ने बिना सीएम फेस के दिल्ली में चुनाव लड़ा था जहां उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी 2020 के चुनाव में बीजेपी यहां केवल 8 सीटें जीत सकी थी।
Read more :BJP के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के Apollo में कराया भर्ती
मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ में बिना सीएम फेस के लड़ चुकी BJP
दिल्ली में बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ने की बीजेपी की रणनीति को पिछले साल हुए राजस्थान,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं की थी और चुनाव के नतीजे के बाद मुख्यमंत्री का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था इसी तर्ज पर बीजेपी हाईकमान अब दिल्ली में भी बढ़ती दिखाई दे रही है।
Read more :BJP के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के Apollo में कराया भर्ती
उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए होगी अहम बैठक
दिल्ली में विधानसभा चुनाव कब होने हैं इसकी घोषणा केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से अभी नहीं की गई है लेकिन चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले सभी राजनीतिक दल फुल चुनावी मूड में दिखाई दे रहे हैं।दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए गुरुवार को बीजेपी राज्य चुनाव समिति की पार्टी मुख्यालय में एक अहम बैठक हुई जहां उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए लेकिन उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद होगा।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए आज शाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई वाली कोर कमेटी की बैठक होगी इस बैठक में उम्मीदवारों के संभावित नामों की लिस्ट को छोटा किया जाएगा इसके बाद अंतिम निर्णय के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।