Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले देश में सियासी माहौल बहुत गरमाया हुआ है. हरियाणा की सियासत से इस समय बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को हटाया जा सकता है.संजय भाटिया और नायब सैनी का नाम सीएम की रेस में हैं. हरियाणा कैबिनेट भी इस्तीफ़ा दे सकती है. मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है.
read more: आम चुनाव से पहले देश भर में CAA लागू,कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने उठाया सवाल..
आज भाजपा की अहम बैठक
मिला जानकारी के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आज हरियाणा भाजपा की अहम बैठक होने जा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक मंगलवार 11:30 बजे चंडीगढ़ में हरियाणा निवास में होगी. इस बैठक में भाजपा के सभी विधायक और मंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, भाजपा समर्थित निर्दलीय विधायक भी मीटिंग में शिरकत करेंगे. वहीं, हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव देव भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. फिलहाल, मीटिंग में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी भी शिरकत करेंगे.
कैसा रहा पिछले चुनावों में यहां का हाल?
आपको बता दे कि हरियाणा में नवंबर 2024 में मनोहर लाल सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. फिलहाल, यहां पर भाजपा और जेजेपी की गठबंधन सरकार है. साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 सीटों में से 40 सीटें जीती थी. लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी. कांग्रेस को जहां 31 सीटें मिली थी. वहीं, जनता जननायक पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा ने जजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
मनोहर लाल खट्टर लड़ेंगे आगामी चुनाव?
भाजपा 10 लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ना चाहती है.जजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला दिल्ली में भाजपा हाईकमान से मुलाकात करने पहुंचे थे. अब इन अटकलों पर बैठक के बाद ही विराम लगना संभव है. आगामी चुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवारों की आज दूसरी सूची जारी कर सकती है, जिसेमं मनोहर लाल खट्टर का नाम शामिल होने की आशंका है.
read more: Ramadan: दिख गया चांद, शुरु हुआ रमजान!आज से पहले रोजे की हुई शरुआत