- पुलिस ने जबरन पकड़कर भेजा ईको गार्डेन, पांच महिला व कई अभ्यर्थियों को आई चोटें
Lucknow News : 69 हजार भर्ती के अंतर्गत 6800 आरक्षित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले सीएम आवास को घेरने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोक दिया। जिससे दोनों तरफ से धक्का मुक्की होने लगी। इससे नाराज व उग्र अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के बाहर सड़क पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए, इसे लेकर उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। कुछ महिला अभ्यर्थी छोटे बच्चे भी लेकर आई थीं। इस दौरान करीब पांच महिला व कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आयीं। समझाने के बावजूद अभ्यर्थी सड़क से नहीं हटे तो पुलिस ने जबरन सभी को पकड़कर बसों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया।
Read more : क्या दिल्ली में भी टूटा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन?
CM आवास पहुंचकर नारेबाजी करने लगे
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है की बेसिक शिक्षा विभाग और प्रशासन के लोग वादाखिलाफी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने अभ्यर्थियों की मुलाकात मुख्यमंत्री से कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक उनकी मुलाक़ात नहीं हो पायी। इसी बात से नाराज अभ्यर्थी फिर मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नारेबाजी करने लगे थेे।
Read more : मंत्री जितिन प्रसाद ने करोडों की लागत से बनने जा रही सड़कों का किया शिलान्यास
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का विरोध
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं अमरेंद्र पटेल ने बताया की लखनऊ हाई कोर्ट के डबल बेंच में 69000 शिक्षक भर्ती संबंधित मामले की सुनवाई चल रही है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और विभाग के अधिकारी ने हम अभ्यर्थियों से मीटिंग में जो वादे किए थे उसके मुताबिक सरकार के वकील कोर्ट में पक्ष नहीं रख रहे हैं बल्कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का विरोध कर रहे हैं।
Read more : क्या दिल्ली में भी टूटा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन?
6800 आरक्षित वर्ग की चयन सूची आई
यह अभ्यर्थी चाहते हैं कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराई जाए। अमरेंद्र पटेल ने बताया की मुख्यमंत्री के ही आदेश से हुई जाँच के बाद 6800 आरक्षित वर्ग की चयन सूची आई थी। अभ्यर्थियों को उम्मीद हैं की उनकी मुलाक़ात मुख्यमंत्री जी से होने पर पूरे मामले का सही निस्तारण हो जायेगा।
Read more : ओवरलोड मिट्टी लदे डम्फरों से मुख्य मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त,एसडीएम से शिकायत..
अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में लचर पैरवी करने का आरोप
शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी काफी दिनों से ईको गार्डेन में 6800 पदों पर नियुक्ति के लिए आंदोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में लचर पैरवी करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के आवास का घेराव किया था। इसी क्रम में बुधवार को वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उनके आवास की तरफ गए थे।
Read more : मंत्री जितिन प्रसाद ने करोडों की लागत से बनने जा रही सड़कों का किया शिलान्यास
अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी है
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई में ठीक से पैरवी न करके उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे विजय प्रताप ने कहा कि 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की सूची आए दो साल होने को है, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है। इसे लेकर अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी है।