बदायूँ- मनोज कुमार
Badaun: पूरा मामला थाना अलापुर क्षेत्र की म्याऊं चौकी का है जहाँ पुलिस ने एक अजीब कारनामा कर दिया उसावां थाना क्षेत्र से चोरी कर भाग रहे गैंग को मए चोरी के सामान सहित रात में ही चेकिन में पकड़ लिया माल भी बरामद कर लिया लेकिन आर्थिक सांठ गांठ कर गैंग के सभी चोरों को छोड़ दिया मोटर साइकिल और सामान को जब्त कर लिया अब मामले की शिकायत जब एस एस पी बदायूं से हुई है तो हड़कंप मचा हुआ है।
read more: तहसील पहुंचे सांसद ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन
तीन चोरों को पकड़ लिया
आपको बता दें विगत दिनांक 1 नवंबर 2023 को कसवा अलापुर के एल वार्ड नम्बर 1 निवासी किसान राजवीर सिंह पुत्र सिपत्तर सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी उनकी मोटर साइकिल पैशन प्रो नंबर यूपी 24 P 5060 चोरी हो गई। जिसकी उन्होंने थाना अलापुर में तहरीर भी दे दी। उसके बाद अगले दिन ही 2 नंबर 2023 को थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर के पंचायत घर में से इन्वर्टर, बैट्री कंप्यूटर कैमरा आदि लाखो रूपयो की चोरी हो गई। इधर म्याऊं चौकी पुलिस रात्रि गश्त बगिया मोड़ पर ड्यूटी कर रहे थे। इधर उन्होंने चोरी कर मोटर साइकिल से माल लेकर भाग रहे तीन चोरों को पकड़ लिया पूछतांछ में चीर ने पहले तो बहाने बनाए उसके बाद आरोप है।
उच्च अधिकारियों से भी गुहार लगाई
पुलिस से सांठ गांठ कर मोटर साइकिल और सभी माल को छोड़कर चोर छूट गए उधर सभी सामान और मोटर साइकिल को म्याऊं चौकी पर लाकर रखा गया। इधर अलापुर निवासी किसान राजवीर ने मोटर साइकिल न मिलने की उच्च अधिकारियों से भी गुहार लगाई, तो चोरों से मिली मोटर साइकिल उसे शौप दी गई। इधर प्रधान बाद बार थाना उसावां पुलिस के चक्कर काट रहा है। जबकि सभी चोरी हुआ सामान म्याऊं चौकी के पास है फिलहाल सब कुछ जानकार अलापुर और उसावां दोनो थाना की पुलिस मामले को दबाने में लगी है इधर प्रधान ने शिकायत एस एस पी बदायूं से की है। जिसके बाद दोनो थाने में हड़कंप मचा हुआ है और एक दूसरे थाने की पुलिस को कोस रहे है।
मान बहादुर सिंह ने बताया
मामले में थाना प्रभारी उसावां मान बहादुर सिंह ने बताया चोरी की मोटर साइकिल कहां से बरामद हुई। कैसे मालिक को चोरी होने के बाद मिल गई चोरी का माल कहां है ये सब जानकारी अलापुर थाना पुलिस को होगी मैं तो चोरों की आज भी तलाश कर रहा हूं। वहीं थाना प्रभारी अलापुर धनजय सिंह ने बताया पंचायत घर में हुई चोरी के बारे में या कोई माल बरामद होने के बारे में थाना अलापुर पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।