झाँसी संवाददाता- भारत नामदेव
Jhansi: दतिया पुलिस ने बुधवार (कल) दोपहर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक आरोपियों का एक पूरा गिरोह है जो मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व अन्य सीमावर्ती राज्यों में पहले तो शासकीय योजनाओं के नाम पर लोगों के खाते खुलवाते थे। उसके बाद ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से उन खातों में पैसों का ट्रांजैक्शन करते थे। पुलिस ने आरोपियों से ऑनलाइन गेमिंग में उपयोग होने वाली सामग्री भी जप्त की थी।
मामले में दतिया पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी की थी जबकि चार लोग मामले में फरार चल रहे हैं। जिनकी धरपकड़ के लिए गुरुवार की दोपहर मध्य प्रदेश पुलिस ने झाँसी के मोठ कोतवाली क्षेत्र में दो ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा, जानकारी के मुताबिक दतिया पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ इनाम भी घोषित किया है।
Read more: जल्द जारी होगा राजस्थान BSTC का रिजल्ट, ऐसे करे चेक..
आरोपियों के पास से यह माल हुआ था बरामद
दतिया पुलिस ने आरोपियों के पास से तमाम मोबाइल के अलग अलग सिमकार्ड, पीएसओ मशीन, पेन ड्राइव, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और महंगे मोबाइल कार्ड शामिल थे। पुलिस के अनुसार उक्त गिरोह के सदस्य पहले शासकीय योजनाओं के माध्यम से लोगों के बैंकों में खाते खुलवाते थे फिर, ऑनलाइन गेमिंग का पैसा उन खातों में ट्रांजैक्शन कर उसे सट्टा या ऑनलाइन गेमिंग कर शेयर बाजार में पैसा निवेश करने व हवाला के पैसे का लेनदेन करने और फाइनेंशियल फ्रॉड करने का काम करते थे।
तीन करोड़ रुपए का निवेश किया
पुलिस की प्राथमिक जांच में सभी खातों से करीब तीन करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। करीब 80 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन पर अभी पुलिस ने रोक लगाई है। इस पूरे खेल में भांडेर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के झाँसी जिले के अरुण राजपूत व रोहित परिहार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में चार अन्य आरोपी दुष्यंत यादव, ऋषभ यादव, रविन्द्र यादव, युवराज यादव फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। इसी दौरान झाँसी की मोठ कोतवाली क्षेत्र के मोठ कस्बे में स्थित रविंद्र यादव के मकान पर दबिश दी साथी नमो फुड प्लाजा पुलिस ने जानकारी जुटाई लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा, वह खाली हाथ मोठ से लौट गई।