बिहार (सहरसा): संवाददाता – शिवकुमार
सहरसा। बिहार के सहरसा में पुलिस ने बडी कार्यवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने देशी कट्टा और पिस्टल के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है।
मामला सहरसा जिले से आ रही है। जहां बीती रात सोमवार 31 जुलाई को देर रात गस्त के दौरान सोनवर्षा राज थाना अंतर्गत सोनवर्षा राज और अतलखा रोड स्थित चंडी पेट्रोल पंप के पास से एक मेराजो गाड़ी सवार और एक मोटर साइकिल पर सवार 2 लोगों जांच के लिए रोका गया। लेकिन वे सभी लोग भागने का प्रयास करने लगे। जिनको गस्त कर रही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया। जिसमे से एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहा।
Read more: बजरंग दल का प्रदर्शन, इस्लामिक जिहादियों का फूंका पुतला
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए दी सूचना
उसके बाद गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने थाना अध्यक्ष को फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल घटना स्थल पर भेजा गया। उसके बाद सभी लोगों की जांच की गई तो उनके पास से 1 देशी कट्टा, 2 कारतूस, 1 देशी पिस्टल, 2 पिस्टल कारतूस , मैगजीन 1, 5 मोबाइल, 1 मेराजो वाहन, 1 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। आज मंगलवार को एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
मौके से एक अपराधी फरार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सहरसा एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि विगत रात्रि सोनवर्षा राज थानां अंतर्गत गस्ती के द्वारा एक मेराज गाड़ी और एक बाइक को संदेहास्पद स्थिति में देखा गया जिनकी चेकिंग की गई। मेराजो गाड़ी पर 5 लोग सवार थे और बाइक पर दो लोग सवार थे। जांच के क्रम में हथियार बरामद हुआ है। इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। एसपी ने बताया कि कुल 6 लोग गिरफ्तार हुए जिसके पास से हथियार बरामद हुआ है। ये सभी लोग कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। लेकिन पुलिस ने उनकों मसूंबों पर पानी फेर दिया।