Lucknow Gomti Nagar Case: तहजीब की राजधानी कही जाने वाली लखनऊ उस समय शर्मशार हो गई, जब गोमतीनगर क्षेत्र में बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद कुछ हुड़दंगियों ने एक महिला संग छेड़छाड़ और राहगीरों से बदसलूकी की। हाल ही में गोमतीनगर कांड के संदर्भ में शासन की सख्ती के बाद पुलिस ने फरार छेड़छाड़ के आरोपितों और हुड़दंगियों की खोज में व्यापक कदम उठाए हैं। कमिश्नरेट के 52 थानों की पुलिस अब इस मामले में जुटी हुई है, और इसके साथ ही पांच स्पेशल टीमों और सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों की फुटेज सभी थाना प्रभारियों को भेज दी है, और जैसे ही इन आरोपितों का ट्रेस होगा, पुलिस उन्हें पकड़ लेगी। इसके अलावा, सेफ सिटी के तहत चौराहों पर लगे कैमरों की मदद से भी इन आरोपितों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सेफ सिटी कंट्रोलरूम में सभी आरोपितों की फोटो और फुटेज अपलोड की जा चुकी है, जिससे फरार आरोपितों को ट्रेस किया जा सके।
Read more : लद्दाख को विशेष दर्जा देने की ओर केंद्र सरकार का इशारा, पूरी होगी छठी अनुसूची की मांग
आरोपियों की हुई पहचान
इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, अभी तक इस मामले में कुल 16 लोगों अरेस्ट किया गया है। आरोपियों में गोमतीनगर के बड़ी जुगौली निवासी पवन यादव और सुनील कुमार बारी, विनीतखंड निवासी मो. अरबाज और विराज साहू, विनयखंड निवासी अर्जुन अग्रहरि और रतन गुप्ता, विज्ञानखंड निवासी अमन गुप्ता, बाराबंकी के बदोसराय का रहने वाला अनिल कुमार और उन्नाव के अजगैन का निवास प्रियांशु शर्मा शामिल है।
इसके अलावा कल्याणपुर निवासी आशीष सिंह और विकास भंडारी, हजरतगंज के प्रयाग नारायण रोड का निवासी मनीष कुमार और अभिषेक तिवारी समेत गोमतीनगर विस्तार निवासी कृष्णकांत, खरगापुर निवासी जय किशन और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
Read more : Odisha: BJD से इस्तीफा देकर BJP में शामिल हुई Mamata Mohanta,राज्यसभा सीट पर होगा चुनाव
क्या है मामला?
आपको बता दें कि बुधवार दोपहर भीषण बारिश के दौरान होटल ताज के सामने सड़क पर घुटने तक पानी भर गया था। इस दौरान हुड़दंगियों ने बाइक, स्कूटी और कार सवारों को रोका। उनके ऊपर गंदा पानी फेंकते रहे। इस बीच एकाएक एक स्कूटी सवार बुर्जुग आ रहे थे। उन्हें हुड़दंगियों ने उन पर पानी फेंकना शुरू किया। इसके बाद कुछ लोग पीछे आए और उनकी स्कूटी खींच ली। बुजुर्ग पानी में गिर गए, तभी एक बाइक से परिचित के साथ जा रही युवती पर हुड़दंगी टूट पड़े। उस पर पानी फेंका, उसे बाइक से गिरा दिया, छेड़छाड़ की।
Read more : लद्दाख को विशेष दर्जा देने की ओर केंद्र सरकार का इशारा, पूरी होगी छठी अनुसूची की मांग
पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
वहीं ये मामला तूल पकड़ा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। मामले में लापरवाई बरतने के मामले में पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत, एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को उनके पद से हटा दिया। इसके अलावा इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय, अंबेडकर चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर सिंह और वीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया था।