Bahraich Violence: बहराइच में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा और उपद्रव के मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद और उसके बेटों की लोकेशन का इनपुट पुलिस को मिल गया है जिसके बाद पुलिस ने उस जगह पर अपना डेरा डाल दिया है।बहराइच के महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस में दो संप्रदायों के बीच बवाल के बाद भड़की हिंसा ने उग्र रुप ले लिया जिसके बाद उपद्रवियों ने सोमवार को तोड़फोड़ और आगजनी की हालात बेकाबू होता देख सीएम योगी को पुलिस के कई बड़े अधिकारियों को स्थिति संभालने के लिए बहराइच भेजना पड़ा।
हिंसा के मुख्य आरोपी की पुलिस को मिली लोकेशन
हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद के बेहड़ा में छिपे होने की पुलिस को जानकारी मिली है इसके बाद पुलिस ने बेहड़ा में अपना डेरा डाल दिया है।अब्दुल हामिद और उसके बेटों के बेहड़ा में छिपे होने की पुलिस को सूचना मिली है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी एटीएस ने बेहड़ा में डेरा डाल दिया है और सघन जांच शुरु कर दी है बताया जा रहा है कि,आरोपी परिवार के साथ नेपाल भागने की फिराक में था उससे पहले पुलिस को उसके बेहड़ा में छिपे होने की जानकारी मिल गई।
Read More:Baba Siddique की हत्या के बाद बढ़ी सलमान खान की सुरक्षा, वाई-प्लस सुरक्षा में रहेंगे Salman Khan
पुलिस प्रशासन के फेलियर से बढ़ी हिंसा
आपको बता दें कि,बहराइच में हुई हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन का फेलियर बताया जा रहा है विपक्षी दल समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस के तमाम नेता इसको सरकार की विफलता और खराब कानून व्यवस्था बता रहे हैं हालांकि बहराइच हिंसा पर पहले दिन से ही सीएम योगी इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए थे सीएम योगी खुद पल-पल की अपडेट अधिकारियों से ले रहे थे इस पूरे घटनाक्रम पर एडीजी जोन से लेकर आईजी और एसपी सवालों के घेरे में आ गए हैं।
सीएम योगी ने दिलाया न्याय का भरोसा
वहीं बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है।मृतक राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा,उनके पिता कैलाशनाथ मिश्रा और मां मुन्नी देवी ने सीएम योगी से मुलाकात के दौरान न्याय की मांग की है।मृतक के परिजनों के साथ महसी से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह भी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के दौरान मौजूद रहें उन्होंने बताया कि,मुख्यमंत्री की ओर से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद,सीएम आवास,अंत्योदय कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया गया है दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का भी सीएम ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया है।