अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों की बड़ी तादाद को शंभू बॉर्डर से आगे बढ़ बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच आपसी भिड़ंत भी देखी गई जहां किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ने की भी कोशिश की।
Read More:Farmer Protest: Delhi कूच कर रहे किसानों ने तोड़ा बैरिकेड, संसद भवन को घेरने के लिए बढ़ रहे आगे
किसान आंदोलन के चलते अंबाला में बंद इंटरनेट सेवा
देश में इससे पहले भी किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं जिस पर केंद्र सरकार को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा था।एक बार फिर किसान संगठनों द्वारा फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर आंदोलन की शुरुआत की गई है।किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के अंबाला में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में जुटे देशभर के किसान दिल्ली की ओर बढ़कर मार्च कर रहे हैं जिस पर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है।
विपक्ष ने किसान मुद्दे पर किया सरकार का घेराव
कांग्रेस नेता और पहलवान विनेश फोगाट ने किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर केंद्र सरकार के ऊपर निशाना साधा है।सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में विनेश फोगाट ने लिखा,पिछले 9 महीने से हमारे देश के किसान सड़कों पर हैं लेकिन भाजपा सरकार उनकी मांगों को क्यों नहीं पूरा कर रही है?भारत के किसानों का संघर्ष केवल उनकी आजीविका का नहीं,बल्कि देश के हर नागरिक के भविष्य का सवाल है।
Read More:Delhi Chunav से पहले BJP की पदयात्रा की तैयारी, 2 बार मिली हार से सबक लेकर बदली रणनीति
सपा सांसद ने किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया
विनेश फोगाट ने आगे लिखा,फसल का मूल्य तय करने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के बिना हमारे अन्नदाता हर साल घाटे और कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं इसलिए अब किसान चुप नहीं बैठने वाले क्योंकि वो अडिग हैं उनका आंदोलन जारी है।विपक्ष ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किसानों से जुड़े मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा,किसानों की मांग जायज है किसान देश की आत्मा हैं जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश खुशहाल नहीं हो सकता।
Read More:Avadh Ojha: AAP में शामिल हुए UPSC टीचर अवध ओझा,लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव!
अगर किसान अपनी जायज मांगों को लेकर केंद्र सरकार के पास आना चाहते हैं तो उन्हें रोकना नहीं चाहिए उनकी बात सुननी चाहिए।कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर कहा,सरकार ने वादा किया था कि एमएसपी की लीगल गारंटी देंगे।सरकार ने उनको आश्वासन दिया था अब फिर से मुकर गई है सदन में किसानों की समस्या पर सभापति ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है क्योंकि सरकार जो कहती वह करती नहीं है।