अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Aligarh: अलीगढ़ में दहेज के दानवों का कहर देखने को मिला है। जहां विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी गई जिसके बाद शव को नदी में फेंक दिया गया। आरोपियों के खिलाफ मृतक पक्ष की ओर से तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। इलाका पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ के आरोप लगे हैं बताया जाता है। 12 दिन बाद भी आरोपियों की पुलिस के द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं की गई।
Read more: सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज
परीजनों का कहना
दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र का है। जहां पर एक विवाहिता की निर्मम हत्या के मामले में पारिवारिक जनों के द्वारा एसएसपी कार्यालय का घेराव किया है। परीजनों का कहना है कि वह थाना दादों के गांव पारसी के रहने वाले हैं उनके द्वारा अपनी बेटी की शादी थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र में की थी। आरोपियों के द्वारा उसकी बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई है। 12 दिन बाद भी इलाका पुलिस के द्वारा आरोपीयों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कप्तान कार्यालय का घेराव किया
यही कारण आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनके द्वारा कप्तान कार्यालय का घेराव किया है। एसएसपी अलीगढ़ के द्वारा पूरे मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है, तो वहीं दूसरी ओर इलाका पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशा खड़े हुए हैं। 12 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों के गलेबान से दूर नजर आ रही है। यही कारण है कि परिवारीजनों के द्वारा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। अब यह होगा आरोपीयों के खिलाफ आखिर कब तक इलाका पुलिस कानून कार्रवाई अमल में लाएगी।