हरदोई संवाददाता : Harsh Raj
हरदोई : हरदोई के शहर कोतवाली पुलिस ने महिमा कलर लैब का ताला तोड़ कर हुई चोरी का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने नगर पालिका परिषद कैम्पस से चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तीन लाख का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है।हरदोई पुलिस ने डिजिटल कलर लैब का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया
जिसमें आयुष दीक्षित उर्फ उदित दीक्षित,गौरव सिंह और आकाश वर्मा ने बताया कि वे तीनों आदर्श सिंह के कलर लैब पर नौकरी किया करते थे। कुछ अनबन हो जाने के कारण उन तीनों ने काम छोड़ दिया और आदर्श को सबक सिखाने के लिए उसकी दुकान में चोरी करने का खाका तैयार कर लिया। जिसके बाद उन्होंने देर रात दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
मिक्सिंग सिस्टम बरामद किया
पुलिस को मुखबिर से पता चला कि तीन युवक संदिग्ध हालत में रद्देपुरवा रोड से बावन की तरफ कहीं जा रहें हैं। इस पर पुलिस टीम ने नहर पटरी पर घेराबंदी करते हुए तीन युवकों को पकड़ कर जब पूछताछ की तो उन्होंने सारा कुछ उगल दिया। उन तीनों ने कुबूल किया कि उन्होंने आदर्श सिंह की डिजिटल कलर लैब का ताला तोड़ कर वहां चोरी की। जिनके कब्ज़े से पुलिस ने ड्रोन कैमरा,तीन डिजिटल फोटो कैमरे,एक वीडियो कैमरा और मिक्सिंग सिस्टम बरामद किया है।
Read more : राजस्थान सरकार देगी करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन…
आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पुलिस की पकड़ में आने वाले चोरों में आयुष दीक्षित उर्फ उदित दीक्षित पुत्र सुरेन्द्र दीक्षित निवासी हर्रई टड़ियावां,गौरव सिंह पुत्र अनूप सिंह निवासी मझरेहता कोतवाली शहर और आकाश वर्मा पुत्र विनोद वर्मा निवासी महेन्द्र नगर कोतवाली देहात शामिल हैं। बरामद किए गए चोरी के इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमत करीब तीन लाख रूपये है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार किए गए तीन आरोपि
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद में स्थित महिमा कलर लैब में एक सप्ताह पहले चोरी हुई थी। जिसमें पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने ड्रोन कैमरा,तीन डिजिटल फोटो कैमरे,एक वीडियो कैमरा और मिक्सिंग सिस्टम बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।