लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
लखनऊ: बिन्दौवा गांव में सभासद के पति पर जानलेवा हमले के आरोपियों को मोहनलालगंज कोतवाली की पुलिस अब तक नही पकड़ सकी। घटना के 41 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को चिन्हित कर जल्द पकड़ने के दांवे करने वाली पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं। जबकि केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल को हमलवारों के गिरफ्तारी के निर्देश भी दिये थे। लेकिन पुलिस की सुस्ती के चलते हमलावर पकड़े नही जा सकें। जिसको लेकर पीडि़त सभासद व क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश हैं।
41 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली…
5 जून की देर रात मोहनलालगंज नगर पंचायत के वार्ड नं. छह की सभासद लक्ष्मी के पति आनन्द कुमार द्विवेदी निगोहां में अपनी बाइक से बिन्दौवा स्थित घर लौट रहे थे। तभी रास्ता रोके खड़े आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने उनकी बुरी तरह पिटाई व धारदार हथियार से सिर पर वार के बाद गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया था। जिसके बाद आनन्द मोहन के बेहोश होने पर उसे मरा समझकर हमलावर मौके से भाग निकले थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन मरणासन्न हालत में आनन्द को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये थे।
पीड़ित के चाचा की तहरीर पर पुलिस आधा दर्जन अज्ञात हमलवारों पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे चिन्हित कर जल्द गिरफ्तारी के दांवे तो करती रही लेकिन घटना के 41 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी। जबकि घटना के बाद पीड़ित आनन्द मोहन के घर मिलने पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल को मौके से फोन कर हमलावरों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी दिये थें। जोन के अफसरों की लापरवाही व मोहनलालगंज पुलिस के सुस्त रवैये के चलते सभासद पति पर जानलेवा हमले के आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार दहशत में है।
1- पिता-पुत्र की पिटाई के आरोपियो पर मुकदमा दर्ज…
लखनऊ: मोहनलालगंज के कोराना गांव निवासी रमन कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया कि बीते शनिवार की शाम वो अपने खेत जा रहा था तभी विपक्षी रामेश्वर, कुलदीप, संदीप, संजीत, पदुमन ने जबरन उसे रास्ते में रोककर लाठी डंडो से हमला कर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।
चीख पुकार सुनकर बचाने आये पिता रामदत्त की भी आरोपियों ने बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।