हरदोई संवाददाता: अरविंद तिवारी
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज पुलिस ने बंद मकानों की रेकी करके मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है जबकि शातिर चोर गैंग जा सरगना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशो के पास से सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवर ,नकदी और 3 तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए है पकड़े गए चोरों जे गिरोह से कई चोरियों का खुलासा किया है। शातिर चोर गैंग का सरगना कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था और फिर से गैंग को सक्रिय कर चोरी के धंधे में लग गया था।
read more: बिहार में ये कैसा सुशासन राज,जहां पेशी पर जा रहे कैदी भी नहीं सुरक्षित
चोरी के जेवरात,अवैध तमंचे बरामद किए
हरदोई जिले की कोतवाली शाहाबाद पुलिस और स्वाट टीम के पहरे में खड़े सैंडी कोतवाली इलाके के मुख्तार उर्फ मुख्तार हसमत अली और पाली थाने के अच्छन को गिरफ्तार किया है, जबकि कोतवाली बिलग्राम के मोहल्ला काजीपुरा के रहने वाले शातिर चोर गैंग के सरगना कमरुल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करके मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। दरअसल देर रात शाहाबाद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि शिरोमण नगर के पास कुछ बदमाश मौजूद हैं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की थी इस दौरान पुलिस ने चोरी के जेवरात,अवैध तमंचे समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया था जबकि गैंग का सरगना कमरुल पुत्र अन्ना पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था।
पुलिस ने की घेराबंदी
फरार चोर की कोतवाली शाहाबाद पुलिस तलाश कर रही थी,इस दौरान कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के दिलावरपुर के पास उसकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की जिस पर शातिर चोर गैंग के सरगना कमरुल ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक कमरुल की फायरिंग से एक सिपाही अनूप हाथ में गोली लगने से घायल हो गया जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में कमरुल के पैर में गोली लगी है,जिसे अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। घायल अवस्था में शातिर चोर को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पकड़े गए शातिर चोरों के गैंग से लाखों के कीमती जेवर तीन तमंचे और नगदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक यह चोर गिरोह बंद मकान की रेकी करता था और उसके बाद मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को कबूल किया है। पुलिस पकड़े गए सभी बदमाशों को जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
read more: हाइवे के डिवाइडर पर खोदे गए गड्ढे में गिरा बेजुबान,सपा नेता ने स्थानीय प्रशासन पर उठाए सवाल