बक्सरः संवाददाता – धीरज कुमार
बक्सर। बिहार के बक्सर में एक बेकाबू पुलिस की गाडी ने आम खरीद रही महिला को बुरी तरह से रौंद दिया। महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल महिला को पटना के जिला अस्पताल मे इलाज के लिए भेजा गया। बक्सर पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने की जगह पर वह खुद ही उसे घायल अवस्था मे छोड़कर भाग खड़े हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को अस्पताल भेजा।
आपको बता दें कि एक महिला बाजार में आम की खरीददारी कर रही थी। इस दौरान उधर से आ रही बक्सर के सिकरौल थानें की पुलिस की गाड़ी ने महिला को रौंदते हुए चली गई। पुलिस की इस रवैये से आम जनता में आक्रोश देखने को मिला।
Read more: सीयूईटी यूजी का परिणाम हुआ घोषित, उम्मीदवार अधिकारिक बेवसाइट पर चेक करें रिजल्ट
बक्सर के सिकरौल थाना अंतर्गत सिकरौल थाने के पुलिस के द्वारा एक बेहद ही शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें अपने एक छोटे पुत्र के साथ बाजार में आम खरीद रही एक महिला को पुलिस की गाड़ी ने बेरहमी से रौंद दिया। और उसे उसी के हाल पर छोड़ कर चलते बनी। गंभीर अवस्था में घायल महिला को बक्सर सदर अस्पताल में भेजा गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
बाजार मे आम खरीदते समय हुआ हादसाः
इसके साथ ही छोटे बच्चे को हल्की चोटे आयी है। दरअसल शुक्रवार की दोपहर में सिकरौल थाना अंतर्गत सिकरौलनहर बाजार स्थित दीवान के बड़कागांव की निवासी चनाकली देवी स्थानीय बाजार में आम खरीदने आई थी । इसी बीच बाजार से गुजर रहे सिकरौल थाने की बेकाबू पुलिस की जीप ने बाजार में आम खरीद रही महिला को बुरी तरह रौंद दिया।
घटना इतनी भयावह थी की तेजी से आ रही पुलिस की जीप को देखकर महिला अचानक अनबैलेंस होकर गिर पड़ी । और पुलिस की जीप महिला के हाथों रौंदते हुए आगे बढ़ गई । जिससे महिला को गंभीर चोटें आई हालांकि की बात यहीं खत्म नहीं होती है इस दुर्घटना के बाद पुलिस के द्वारा मानवीय संवेदना दिखाने का कोई प्रयास नहीं किया गया और घायल महिला को छोड़कर पुलिस वाले आगे बढ़ गए। ऐसे में आम लोगों के सहयोग से महिला को बक्सर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे परिजनः
अस्पताल पहुंचे महिला के परिजनो ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चनाकली देवी और उनके साथ एक मासूम बच्चा बाजार में आम खरीदने हेतु पहुंचे हुए थे। इस दौरान सिकरौल थाने के पुलिस के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें महिला बुरी तरह घायल है और उनके हाथों में गंभीर चोटें आई हैं , हालांकि इस संबंध में बक्सर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताते हुए कहा कि उनके हाथ में गंभीर चोट आई है।
ऐसे में उनको बक्सर सदर अस्पताल से पटना पीएम सीएचसी रेफर किया जा रहा है। इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है लेकिन पुलिस की इस करतूत से जनता जरूर सवाल खड़े कर रही है।