गाजियाबाद प्रवीन मिश्रा
Ghaziabad: गाजियाबाद में बीते कुछ महीनों से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही थी, जिसमे रात के समय घर के बाहर खड़ी हुई कार से शातिर चोर चारो टायर चुराकर ले जाते थे और कार को ईट के सहारे खड़ी छोड़ जाते थे। कारों के टायर चोरी की कई घटनाओ के सीसीटीवी भी पुलिस को मिले थे लेकिन पुलिस के हाथ खाली नजर आते थे। आज गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी पुलिस द्वारा ऐसे ही कारों के टायर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।
जो लग्जरी कारों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए निकलता था और घर के बाहर खड़ी कारों के महंगे टायरों को चुरा लिया करता था। पुलिस द्वारा इस गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी किए गए अलग अलग कंपनियों के 24 एलॉय व्हील टायर और घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल की जा रही दो लग्जरी कारों और उनकी फर्जी नंबर प्लेट को भी बरामद किया गया है।
Read more: इन आसान टिप्स से बनाएं घरेलू फेस पैक..
विभिन्न कम्पनी के टायर भी बरामद किए
इस पूरे मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर अपराधी इस्तियाक उर्फ साहिल पुत्र कामिल निवासी दिल्ली- वैशाली इलाके की सै 2/5 की पुलिया के पास से गिरफतार किया गया । गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी के 24 एलॉय व्हील विभिन्न कम्पनी के टायर भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार इस्तियाक उर्फ साहिल अपने एक अन्य साथी गुलफाम उर्फ गुफरान के साथ मिलकर बीते कुछ माह से गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में कारों के टायर चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार इस्तियाक उर्फ साहिल पुत्र कामिल व इसका साथी गुलफाम उर्फ गुफरान अहमद पुत्र गुलजार गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में रेकी कर रात के समय नई गाडियों को टारगेट करते और उनके एलोय व्हील चोरी कर लेते थे।
इस्तियाक उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया
कारों के महंगे टायरों को चोरी करके यह दिल्ली के साथ ही मेरठ सोतीगंज मार्किट में बेच दिया करते थे। इस मामले इस्तियाक उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया गया है जबकि इसका दूसरा साथी गुलफाम अभी फरार हैं। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं। दो लग्जरी कारें, एक होंडा सिटी और हुंडई क्रेटा कार भी बरामद की गई है जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जाती थी।
Read more: Alert! बच्चों को फोन का सहारा लेकर खाना खिलाते हैं, तो हो जाएं सावधान..
फर्जी नंबर प्लेट भी पुलिस द्वारा बरामद की
चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए देते समय यह शातिर इन कारों की है। नंबर प्लेट भी बदल दिया करते थे इन कारों की फर्जी नंबर प्लेट भी पुलिस द्वारा बरामद की गई है। वहीं गिरफ्तार आरोपी से 24 एलॉय व्हील टायर के साथ ही एक तमंचा दो लग्जरी कर है और कुछ रुपए बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी इस्तियाक उर्फ साहिल के फरार साथी की तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है। यह गैंग बीते कुछ महीनों से लगातार गाजियाबाद में टायर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार आरोपी इस्तियाक उर्फ साहिल पहले भी जेल जा चुका है।