गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस द्वारा हनी ट्रेप के जरिए लोगो को ब्लैक मेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। इस गैंग द्वारा एक डेटिंग एप के जरिए पहले युवतियां फोन काल पर लोगो से दोस्ती किया करती और फिर लोगो को झांसा देकर अपने कमरे पर बुलाकर उनके नग्न फोटो वीडियो बनाकर लोगो को ब्लैक मेल किया जाता था। एक महिला द्वारा इस ब्लैक मेलिंग गिरोह को संचालित किया जा रहा था। ब्लैकमेलिंग गिरोह की दो महिलाओ जिसमे इसकी सरगना महिला और एक अन्य युवती के साथ ही उनके एक अन्य साथी युवक को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह से जुड़ा एक अन्य युवक अभी फरार हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है ।
तस्वीरो में आप पुलिस द्वारा गिरफ्तार इस गैंग की गिरफ्तार महिला सरगना और उसकी साथी युवती और गैंग के गिरफ्तार सदस्य युवक को देख सकते हैं। गिरफ्तार महिला सरगना शाहीन परवीन, गैंग की महिला सदस्या दीपांशी, और इनके साथी अंकित हैं। पहले यह गैंग डेटिंग एप TAGGED के जरिए लोगो से सम्पर्क किया करते थे। जिसके बाद गिरफ्तार दिपांशी और शाहीन परवीन लोगो से अश्लील बाते कर उन्हे अपने जाल में फंसाती थी, और फ्लैट में बुलाती थी और जब कोई शिकार इनके फ्लैट में आता था।
हनी ट्रेप से बनाते थे शिकार
read more : नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी बना देश में नम्बर-1
तो उन्हे प्रेम जाल में फंसाकर उसके कपड़े उतरवा कर उसकी अश्लील फोटो वीडियो बना ली जाती और उसी दौरान योजनाबद्ध तरीके से इस गैंग के पुरुष सदस्य रोबिन और अंकित उस फ्लैट में पहुंच जाते और अश्लील वीडियो बनाने के साथ ही मारपीट और धमकियां देकर लोगो को ब्लैक मेल करते थे और लाखो रुपयों की मांग किया करते थे।
डेटिंग एप के जरिए बातचीत
read more :ट्रिपल मर्डर से दहला कौशांबी, जमीनी विवाद को लेकर बेटी, दामाद, ससुर की हत्या
दरअसल पुलिस को इस गैंग द्वारा शिकार बनाए गए एक पीड़ित से कल इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में कल एक दिल्ली निवासी पीड़ित द्वारा डेटिंग एप के जरिए बातचीत और युवती द्वारा अपने फ्लैट पर बुलाकर अश्लील वीडियो बना 50 हजार रुपए हड़प लेने की शिकायत दी गई थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर यह कार्यवाही की गई। फिलहाल गैंग की महिला सरगना शाहीन परवीन, युवती दीपांशी और गैंग के सदस्य अंकित को गिरफ्तार किया गया है।
हालांकि गैंग का एक अन्य सदस्य रोबिन अभी फरार हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। वही पूरे मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस के अनुसार इस गैंग में अभी और भी सदस्य हो सकते हैं पूछताछ और रॉबिन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में आगे अन्य कार्रवाई की बात कह रही है।