प्रयागराज संवाददाता- नंदलाल गुप्ता
हंडिया पुलिस सिर्फ मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के प्रति सिर्फ खाना पूर्ति करती है, जो की हंडिया क्षेत्र के सिजौला गांव में बड़े पैमाने पर अफीम और गांजे की तस्करी होती है, लेकिन हंडिया पुलिस को कई बार मीडिया की टीम ने बताया पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बड़ी छोटे बाजारों में गांजे की तस्करी…
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अफीम और गांजा तस्कर पुलिस को चांदी के जूते मारते हैं जिससे हंडिया पुलिस मेहरबान बनी हुई है
हंडिया क्षेत्र में जितने भांग की दुकान है सभी दुकानों पर गांजा की तस्करी जोरसोर से फल फूल रहा है। बड़ी छोटे बाजारों में गांजे की तस्करी चांदनी चौक दुकान की तरह सजा कर की जा रही है चाहे हंडिया बाजार हो सैदाबाद असडिया बाजार सरायपीठा बाजार धनूपुर बाजार भीटी बाजार बरौत बाजार धोबहा इमाम गंज वही उतराव थाने के अंतर्गत मदारीपुर बलीपुर मोहमद्दाबाद गोपालीपुर बरेठी सहित दर्जनों गांवों में गांजा की तस्करी की जाती है।
पाच लाख पचास हजार बताई जा रही गांजा की कीमत…
प्रयागराज जिले के हंडिया कोतवाली अंतर्गत आने वाले सैदाबाद निमहरा रोड के पास से एसटीएफ लखनऊ और हंडिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दो युवक को 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। हंडिया पुलिस और एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि निमहरा रोड किनारे तो युवक अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए आए हुए हैं। जिसकी सूचना मिलने पर हंडिया पुलिस और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर दो युवक को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो बाइक सहित 20 किलो गांजा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा की कीमत लगभग पाच लाख पचास हजार बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्यवाही में जुटी हुई है।