रोहतास (बिहार) संवाददाता- मंजीत सिंह
Rohtas: बता दे कि खबर बिहार के रोहतास जिले के नोखा से है। जहां रोहतास पुलिस ने लूटकांड के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी विनीत कुमार ने डिहरी स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बिगत 10 सितंबर को नोखा थानाक्षेत्र के नोखा-राजपुर रोड के सुधा दूध फैक्ट्री के पास एक फाइनेंसकर्मी से होंडा साइन गाड़ी पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मीयों द्वारा हथियार का भय दिखाकर समूह कलेक्शन का 46 हजार 400 रुपया, मोबाइल एवं अन्य सामान की लूट घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में वादी के फर्दव्यान पर नोखा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था।
Read more: Miss Universe Erica Robin: विवादों में फसी पाकिस्तान की पहली यूनिवर्स…
पुलिस ने इस घटना की सूचना को काफी गंभीरता से लिया
एसपी ने बताया कि रोहतास पुलिस ने इस घटना की सूचना को काफी गंभीरता से लिया गया तथा उक्त घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष नोखा एवं जिला आसूचना इकाई का एक विशेष टीम गठन किया गया। इसी क्रम में विशेष टीम को उक्त घटना में संलिप्त अपराधकर्मी को अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक करवाई हेतु अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में छापेमारी हेतु भेजा गया।
अपराधकर्मी अरमान हाशमी को गिरफ्तार किया
जहां छापेमारी के दौरान उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी अरमान हाशमी को गिरफ्तार किया गया। वहीं उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी संतोष पासवान को पिरो से गिरफ्तार किया गया। उक्त कांड में प्रयुक्त किया गया वाहन को अनुसंधान के क्रम में ही बरामद किया गया है। इस कांड में प्रयुक्त चार मोबाइल, लुटा हुआ बैग, होंडा साइन मोटरसाइकिल, पासबुक और फाइनेंस कर्मी का आई कार्ड का बरामद किया गया है।