बिहार (आरा): संवाददाता – विक्रांत कुमार राय
आरा (भोजपुर)। भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपराधियों के खतरनाक मनसूबों पर पानी फेर दिया है। भोजपुर पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन लोगो को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे बाइक सवार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 देशी कट्टा , 1 जिन्दा कारतूस और 3 मोबाइल मौके से बरामद किया।
मुखबिर ने पुलिस को दी सूचनाः
बिहार के आरा (भोजपुर) की पुलिस को सोमवार की देर शाम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। भोजपुर पुलिस ने अपराधियो के खतरनाक मनसूबों पर पानी फेर एक बाइक पर सवार तीन लोगो को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 24 जुलाई 23 को करीब 7:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि – गड़हनी थानान्तर्गत धमनिया पुल के पास 1 मोटर साईकिल पर सवार 3 युवक अवैध हथियार रखे हुए है। जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
Read more: प्रेमिका प्रेमी के घर के बाहर बैठी भूंख हड़ताल पर, दे रही धरना…
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने गठित की टीमः
उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराध कर्मी की गिरफ्तारी हेतु सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गड़हनी थाना एवं थाना के सशस्त्रों बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा धमनिया पुल पर सघन वाहन चेकिंग लगा कर 1 मोटर साईकिल पर सवार गड़हनी थाना क्षेत्र के सहेगी गांव निवासी राम नारायण चौरसिया का पुत्र मुकेश चौरसिया, शांति नगर धमनिया निवासी दसई पासवान के पुत्र चन्नु कुमार उर्फ बोतल, सांगी मोड के बडा टोला निवासी संजय चौधरी का पुत्र गोलू कुमार को 2 देशी कट्टा, 1 जिन्दा कारतूस एवं 3 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।