हरदोई संवाददाता : हर्षराज
हरदोई : यूपी के जिला हरदोई में संडीला पुलिस ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत एक अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। यह शातिर चोर सप्ताह भर पहले दिनदहाड़े स्टांप वेंडर का बक्सा चोरी कर फरार हो गया था। जिसमें लाखों की नगदी समेत स्टांप भी मौजूद थे। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था।
READ MORE : खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने साथी ऐप का किया शुभारंभ…
हरदोई में इन दिनों चोरियों की बाढ़ सी आई है, सांडी में चोर को पकड़कर व्यापारियों ने पुलिस को सौंपा और उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए थाने में तहरीर दी। जिसके बाद कार्यवाही न करने का आरोप लगाकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया था। पुलिस भी ऑपरेशन ऑल आउट के तहत चोरों को पकड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार
संडीला में सब रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने से 19जुलाई को एक स्टांप वेंडर हासिम रजा का दिनदहाड़े बक्सा चोरी हो गया था। यह चोरी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी, जिसके खुलासे के लिए एसपी के निर्देश पर कई टीमें लगाई गई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मारूति कार को रोका तो उसमें बैठे चालक ने कार घुमाकर भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया।
आरोपी के पास बरामद हुआ ये सामान
जिसने पूछताक्ष में अपना नाम सुनील पुत्र गोपी किशन निवासी कस्बा व थाना पचोर जनपद राजगढ़, मध्य प्रदेश बताया है। जिसमें उसका एक अन्य साथी भागने में सफल हो गया। जिसके तलाश के लिए पुलिस टीम लगी है। शातिर चोर ने बताया कि वह आज उसी चोरी के बक्से को उठाने के लिए आया था तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस को मारूति एसप्रेसो कार की तलाशी में 92हजार रूपये नगदी, 500 के 16स्टांप, 100 के 3स्टांप, 50के 31 स्टांप, 10 के 72स्टांप, 10 रूपये के 144स्टांप टिकट व एक छोटी अटैची बरामद की है।
READ MORE : जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण, गंगा समिति की अधिकारियों संग बैठक..
एसपी राजेश द्विवेदी दी ये जानकारी
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि संडीला के सब रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने से सप्ताह भर पहले एक स्टांप वेंडर का दिनदहाड़े बक्सा चोरी हो गया था। जो पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था, जिसमें चेकिंग के दौरान संडीला पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय मध्य प्रदेश के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसने पुलिस को देखकर कार घुमाकर भागने का प्रयास किया, इस पर पुलिस ने उसको घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसके पास से पुलिस ने 92 हजार नगदी, स्टांप,टिकट, बक्सा व एक अटैची और एक मारूति कार बरामद की है। इस शातिर चोर का अपराधिक इतिहास भी तलाशा जा रहा है, यह घूम घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।