गाजियाबाद संवाददाता : प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद : यूपी के जिला गाजियाबाद पुलिस ने बीती 26 जुलाई को घर मे घुसकर हुई लूट के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से कुछ पैसे एवम अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।थाना साहिबाबाद क्षेत्र में हुई थी लूट।पुलिस गिरफ्त में खड़े ये हैं रोशन एवम उसके साथी बदमाश।हालांकि इन बदमाशो को पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पकड़ा है, मगर पुलिस गिरफ्त में आने के बाद इन बदमाशो ने जो खुलासा किया है वो जानकर पुलिस भी हैरान हो गयी।
READ MORE : सादगी के साथ मनाया गया मातमी पर्व मोहर्रम..
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद हुआ ये सामान
दरअसल थाना साहिबाबाद के लाजपतनगर में रहने वाली मंजू गुप्ता कि घर बीते 26 तारीख को 6 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश भी कर रही थी आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लूटे गए कुछ पैसे अवैध हथियार एवं एक चोरी की बाइक भी बरामद की लेकिन पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने जो बताया उसे जानकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई दरअसल मंजू के ही पड़ोस में रहने वाले रोशन ने अपने साथियों वरुण शाहरुख अंकुश हर्ष एवं राजेश को यह सूचना दी थी कि मंजू गुप्ता के घर में कहीं से तीन करोड़ रुपए आए हैं ।
READ MORE : मोहर्रम का पर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ संपन्न…
पुलिस ने फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार
ऐसे में इन रोशन ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गहरी साजिश रची जिसके तहत मंजू के तीन साल के पोते का अपहरण कर उनसे 3 करोड़ की रंगदारी मांगी जाती रेकी करने के बाद 26 जुलाई की रात इन लोगों ने मंजू के धावा बोला मगर घटना वाले दिन मंजू का पोता घर में मौजूद नही था ।घर मे सिर्फ मंजू एवम उनकी पुतवधू मौजूद थी।ऐसे में इस दौरान जब यह बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे तभी अंजू का बेटा जो कि बाहर गया था वह भी वापस आ गया जिसके चलते यह लोग भागदौड़ में ₹12000 एवं कुछ अन्य एटीएम आदि लेकर मौके से फरार हो गए थे।