Kaushambi: यूपी के कौशाम्बी जिले में कौशाम्बी लोकसभा सीट के लिए पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है,जिसके लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. डीएम एवम एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में दी प्रशासन की तैयारियों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम राजेश कुमार रॉय एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जानकारी दी,डीएम राजेश कुमार रॉय ने बताया कि 26 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 03 मई को समाप्त हो गई है,नाम वापसी के बाद अब कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है।
Read More: उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से क्लास रूम की सफाई कराये जाने का मामला आया सामने
1909620 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
उन्होंने बताया कि 03 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है,जिसके अनुसार कौशाम्बी लोकसभा के पांच विधान सभा में अब कुल 1909620 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे,जिसमे पुरुष मतदाता 1012892 एवम कुल महिला मतदाता 896562 एवम 166 अन्य मतदाता शामिल है।इस संबंध में सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर ली गई है।
EDC सर्टिफिकेट दिया जाएगा
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार रॉय ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार इस बार चुनाव के दौरान जनपद अथवा गैर प्रदेश में नौकरी करने वाले मतदाताओं को पोस्टल बैलेट डाक से नही भेजा जाएगा,अपितु इसके लिए आनलाइन व्यवस्था की गई है।इसके लिए कुल 2916 लोगो को 06 मई तक पोस्टल बैलेट आनलाइन भेज दिए गए है। इस बार उन्हें EDC सर्टिफिकेट दिया जाएगा,जिससे वह अपने नियुक्ति स्थान पर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि गैर जनपद वाले ऐसे मतदाता अपने नियुक्त स्थान पर फैसलेशन सेंटर पर मतदान कर सकते है।
Read More: सैम पित्रोदा की अभद्र टिप्पणी पर PM मोदी का सातवें आसमान पर पहुंचा गुस्सा
पुलिस फोर्स की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार रॉय ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के क्रम में कौशाम्बी जनपद के 85 साल से अधिक उम्र के कुल 367 मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया 11 मई से 13 मई के बीच फार्म 12 D पर प्रत्येक विधानसभावार तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट और फोर्स पूर्ण करेगी और उन्हे ट्रेजरी में रखेगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों एवम पार्टियों को अपडेटेड मतदाता सूची उपलब्ध करा दी गई है।
मतदाता पर्ची बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी
उन्होंने बताया कि इस बार 10 से 15 मई तक सभी मतदाताओं एवम उनके परिवार को मतदाता पर्ची बीएलओ द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी. यही नहीं आयोग द्वारा उपलब्ध एक-एक वोटर्स गाइड भी प्रत्येक परिवार को दी जाएगी. वहीं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है, कहा कितनी पुलिस फोर्स लगाई जानी है इसकी तैयारी कर ली गई है. कुछ बाहर की एवम पैरामिलिट्री फोर्स भी आएगी, जिसको ब्रीफ कर संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
Read More: कानपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को तगड़ा झटका,पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाई ने थामा BJP का दामन