Maharashtra Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव का आधे से ज्यादा का सफर पूरा हो चुका है। वहीं पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे फेज की वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें फेज की वोटिंग होनी है।वहीं पांचवें चरण का प्रचार आज थम जाएगा। आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए 20 मई को मतदान होना है।
इस बीच सियासी पार्टियों ने अपने चुनावी कैंपेन में तेजी ला दी है और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न दलों के नेता तूफानी दौरे कर रहे हैं, साथ ही सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। वहीं इस कड़ी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर पहुंचे है।
Read more : दिल्ली में सियासी भूचाल, CM केजरीवाल के घर पहुंचे राघव चड्ढा…
“पीओके होगा भारत का हिस्सा”
जहां उन्होंने पालघर में रैली को संबोधित करते हुए PoK को लेकर बड़ा दावा कर दिया। सीएम योगी ने कहा, ‘जो हम लोगों को मारेगा, हम उसकी पूजा थोड़े करेंगे। अगर कोई हमारे लोगों को मारेगा तो हम भी वही करेंगे जिसका वह हकदार है। यही हो भी रहा है।’ उन्होंने कहा कि अब तो पाकिस्तान को पाक अधिकृत कश्मीर को बचाना भी मुश्किल हो रहा है। आप तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने दीजिए। चुनाव के अगले 6 महीने के बाद देखिएगा कि पीओके भारत का हिस्सा होगा। इसके लिए हिम्मत की जरूरत पड़ती है। दम हो तभी यह काम हो सकता है।”
Read more : Tecno Camon 30 5G सीरीज लॉन्च…50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ मिलने वाले हैं कमाल के फीचर्स
“आज पाकिस्तान टेढ़ी नजरों से देखतातो उसकी नजरों बाहर निकाल लिया जाता”
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘हम कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सहयोगियों की तरह नहीं हैं। ये लोग तो कहते थे कि आतंकवाद पाकिस्तान से हो रहा है तो हम क्या कर सकते हैं। आज पाकिस्तान अगर अपनी टेढ़ी नजरों से देखता भी है तो उसकी नजरों को बाहर निकाल लिया जाता है। हम कहते हैं कि चुप रहो और यह नहीं चलेगा।’ उन्होंने कहा कि यह नया भारत है जो बिना डरे, बिना रुके और बिना थके विकास की यात्रा को आगे बढ़ा रहा है। इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कर रहे हैं। इस तरह का नया भारत आप सबके सामने है।
Read more : 4 चरण के मतदान में इंडिया गठबंधन चारों खाने चित-PM मोदी का विपक्ष पर निशाना
CM योगी का कांग्रेस पर हमला
इस संबोधन में सीएम योगी ने संबोधन के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करते हुए कहा, ‘यह कांग्रेस महात्मा गांधी की नहीं है। यह वह कांग्रेस नहीं है जिसका नेतृत्व सरदार बल्लभभाई पटेल और लोकमान्य तिलक ने किया था। यह सोनिया और राहुल की कांग्रेस है। यह कांग्रेस का एक विकृत संस्करण है।वे कुछ भी नहीं करना चाहते हैं। अगर आप कांग्रेस का घोषणापत्र देखेंगे, तो आपको लगेगा कि यह मुस्लिम लीग का है, यह आपका (एससी, एसटी और ओबीसी) आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं। कांग्रेस ने जस्टिस रंगनाथ मिश्रा समिति बनाई और मुसलमानों को पिछड़ा वर्ग का 6% आरक्षण देना चाहा और बीजेपी ने हमेशा इसका विरोध किया।’
Read more : रक्षा मंत्री ने कर दिया पक्का….’PoK के लिए आक्रमण नहीं खुद भारत में हो जाएगा शामिल’
“नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं”
उन्होंने विरासत कर लगाने संबंधी कांग्रेस के कथित प्रस्ताव को लेकर भी उसकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह औरंगजेब की आत्मा विपक्षी पार्टी के अंदर प्रवेश कर गई है। आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि विरासत कर औरंगजेब की ओर से लगाए गए जजिया कर की तरह है। नासिक जिले के मालेगांव शहर में रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा महज सत्ता के लिए नहीं बल्कि विकसित भारत का निर्माण करने के लिए चुनाव लड़ रही है। आदित्यनाथ ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।