Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सर्दी के शुरु होते ही वायु प्रदूषण ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है राजधानी दिल्ली उसके आसपास के गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) में भी वायु प्रदूषण की वजह से हवा बेहद जहरीली हो गई है दिल्ली की हवा मे घुले जहर की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है जो लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते थे उन्होंने अब सुबह टहलना भी बंद कर दिया है आलम यह है कि,दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने पर सुप्रीमकोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार को इसके लिए फटकार लगाई है।
Read More: यूपी के उपचुनाव में करहल सीट फूफा-भतीजे आमने-सामने,मतगणना से पहले ही Akhilesh Yadav ने बता दिए नतीजे
दिल्ली में बेहद खराब रहा हवा का AQI लेवल
शुक्रवार को भी राजधानी की हवा की स्थिति काफी खराब रही दिल्ली में सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 283 दर्ज किया गया है दिल्ली (Delhi) के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई लेवल काफी खराब रहा सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार इंडिया गेट के आसपास 276 एक्यूआई लेवल रिकॉर्ड किया गया इसके अलावा आनंद विहार में 218 एक्यूआई लेवल रहा,पंजाबी बाग में 245,झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में 288 एक्यूआई लेवल रहा जिसके बाद यह कहा जा सकता है कि दिल्ली में अभी भी हवा के गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है।
दिल्ली सरकार ने की खास ड्रोन प्रोजेक्ट की शुरुआत
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में खास एक ड्रोन प्रोजेक्ट की शुरुआत की है इसका मुख्य उद्देश्य एक निश्चित क्षेत्र में प्रदूषण के कारकों का पता लगाना है ड्रोन एक निश्चित क्षेत्र की तस्वीर लेगा जो प्रदूषण से प्रभावित होगा जिसके बाद इस तस्वीर की मदद से पर्यावरण मंत्रालय और डीपीसीसी प्रदूषण के कारकों को कंट्रोल करने का काम करेगा।दिल्ली में कुल 13 ऐसे हॉटस्पॉट्स हैं जिन इलाकों में प्रदूषण का स्तर दिल्ली के औसतन प्रदूषण स्तर से अधिक रहता है दिल्ली के वजीरपुर से ड्रोन योजना की शुरुआत हो रही जहां का प्रदूषण स्तर 300 है यह सामान्यतया दिल्ली के औसतन प्रदूषण स्तर से अधिक है।
Read More: Rhea Chakraborty को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, लुक आउट सर्कुलर रहेगा रद्द
लोगों के ऑफिस टाइमिंग में किया जाएगा बदलाव!
दिल्ली (Delhi) सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर कहा कि, दिल्ली में लोगों के दफ्तरों के समय में बदलाव किया जाए जिससे एक साथ ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां सड़कों पर ना रहें जो प्राइवेट डीजल बसें चारों ओर से आ रही हैं उसके लिए परिवहन विभाग से चर्चा हुई है।इसके लिए एक स्पेशल ड्राइव चलाएं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए हमने उपराज्यपाल से भी निवेदन किया है केंद्र सरकार (Central Government) से बात करें और दिल्ली में कृत्रिम बारिश का प्रयोग करें उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह केंद्र सरकार से इस पर बात करेंगे।