Independence Day : आज हमारा देश आजादी का 77वां जश्न मना रहा है। जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्रचीर से तिरंगा लहराया गया है, जिसके बाद PM मोदी देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। वही हर साल की तरह आज भी हमारे देश के लालकिले की प्रचीर से तिरंगा लहराया साथ ही देश के विर जवाने को याद करते हुए भावुक भी हो गए। वही इस साल प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले से 10वीं बार देश को संबोधित कर ते हुए 140 करोड़ जनता से कहा कि अगले साल मैं फिर आऊंगा’, लालकिले की प्राचीर से तिरंगा लहराऊगां, साथ ही उन्होंने मणिपुर का भी जिक्र करके कहा कि अब वहां पर शांति है।

उन्होनें इन मुद्दो पर की चर्चा

- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर PM ने कहा कि आज पूरी दुनिया महंगाई से परेशान है लेकिन हमारे देश ने महंगाई पर नियंत्रण पाने में सफलता पाई है , साथ ही PM ने कहा , मेरे परिवारजनों में जब 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलते हैं, तो कैसी कैसी योजनाएं मिली हैं।
- पीएम स्वानिधी योजना, आवास योजना से लाभ मिला है। आने वाले समय में विश्वकर्मा जयंती पर हम 13-15 हजार करोड़ रुपये से नई ताकत देने के लिए हम आने वाले महीने में विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे।
- PM मोदी ने कहा कि जब इनकम टैक्स में छूट बढ़ती है, तो सबसे ज्यादा लाभ सैलरी क्लास को होता है। मेरे परिवारजनों विश्व कोरोना के बाद उबर नहीं पाया है। युद्ध ने नई मुसीबत पैदा की है।
- दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है। हम भी दुनिया से सामान लाते हैं, हमारा दुर्भाग्य है कि महंगाई इंपोर्ट करनी पड़ती है। भारत ने महंगाई पर नियंत्रित रखने के लिए कई प्रयास किए हैं।वही हमें सफलता भी मिली है।
- दुनिया से अच्छी स्थिति हमारे लिए है, यह सोचकर हम बैठ नहीं सकते। हमारा लक्ष्य देश को महंगाई से छुटकारा दिलाना है। इसके लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे।
- PM ने कहा जिन योजनाओं का शिलान्यास हम कर रहे, उसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे, साथ ही पीएम ने ये भी कहा कि आपने हमें ऐसी शक्ति दी है कि हम उसे निभा रहे हैं और निभाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तेजी से काम करती है।
- मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है। आगे आने वाले दिनों में सरकार जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने जा रही है। पीएम ने कहा कि भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है ,क्योंकि योजनाएं गरीबों के लिए बन रही है और गरीब वर्ग जब खरीददारी करता है तो अर्थव्यवस्था को बल मिलता है।
- पीएम मोदी ने कहा कि आज युवा जो कुछ करेंगे, 1000 साल तक देश को प्रभावित करेगा। देश के युवाओं को यह सौभाग्य मिला है। हमें यह गंवाना नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति में सामर्थ्य है और हमारी नीतियां उसे बल देने के लिए हैं।
सेल्फी प्वाइंट

वहीं बता दे कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित 12 स्थानों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों को समर्पित सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं।
Read more :जानें भारतीय तिरंगे का महत्व…
अतिथि के रूप में ये लोग थे आमंत्रित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर से अलग-अलग पेशों से जुड़े 1800 लोगों को उनके जीवनसाथी के साथ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इनमें सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रतिभागी, नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना से निर्माण श्रमिक शामिल हैं, साथ ही इनके अलावा खादी कार्यकर्ता, सीमा पर स्थित सड़कों के निर्माण, अमृत सरोवर, हर घर जल योजना से जुड़े लोग, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, नर्स और मछुआरे भी कार्यक्रम का हिस्सा हुए है।