ED’s Action : देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ दिन और शेष रह गए हैं.19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है इससे पहले सभी राजनीतिक दल अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर इन दिनों खूब जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन में कई अलग-अलग राज्यों में जाकर जनता को संबोधित कर रहे हैं और पीएम मोदी 2024 में तीसरी बार सत्ता में आने के लिए पूरी तरह आश्वस्त दिख रहे हैं।
Read more : Kashi में पुजारी के वेश में पुलिसकर्मियों की तैनाती पर भड़के Akhilesh Yadav
ED ने 2200 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त की-PM

इस बीच पीएम मोदी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों को जमकर घेरा है.पीएम मोदी ने बताया है 2014 से पहले भी केंद्रीय एजेंसियां जांच करती थी लेकिन उस समय ईडी ने केवल 34 लाख रुपए जब्त किए थे जबकि जब से हमारी सरकार आई है तब 2200 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त की गई है.पीएम मोदी ने कहा,कल्पना कीजिए,अगर ये पैसा गरीब लोगों के कल्याण के लिए खर्च किया जाता तो इससे कितने लोगों को फायदा होता,युवाओं के लिए कितने अवसर बन सकते थे,कितने नए इंफ्रास्ट्रक्चर शुरु हो सकते थे।
Read more : CM योगी करेंगे आज जनपद सहारनपुर में तीसरी बार दौरा..
पूरी दुनिया में हो रही भारत की चर्चा-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा,भारत के लोग देख रहे हैं आज हमारा देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी और तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है…आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत में है.भारत के अंतरिक्ष अभियान,मेक इन इंडिया अभियान और अभूतपूर्व ढंग से बुनियादी ढांचे के विस्तार की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.रेल,सड़क और एयरपोर्ट के विकास से लोगों को कई तरह की सुविधा हुई है.रियल टाइम डिजिटल पेमेंट में हम दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले बहुत आगे हैं।
Read more : Udhampur में गरजे PM मोदी, कहा-“जल्द होंगे विधानसभा चुनाव,पूर्ण राज्य का भी मिलेगा दर्जा”
“डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्टर पर भी सरकार का जोर”

पीएम मोदी ने बताया,फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी हमारी सरकार का लगातार फोकस रहा है.उत्तराखंड के दूर-दराज के गांवों तक भी 4जी मोबाइल टावर लगाने की मंजूरी दी जा चुकी है.यहां बीएसएनएल करीब 500 नए 4जी टावर लगा रही है साथ ही 60 से ज्यादा टावर अपग्रेड किए जा रहे हैं.इससे जिन गांवों में अभी तक 2जी या 3जी सर्विस लोगों को मिल रही है उन्हें 4जी की सुविधा मिलने लगेगी…इस प्रोजेक्ट पर 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं।
Read more : बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में NIA को मिली बड़ी सफलता,विस्फोट करने वाले 2 मुख्य आरोपी अरेस्ट
ED ने कई भ्रष्ट अधिकारियों को अरेस्ट किया है-PM
2024 में पीएम मोदी एनडीए की झोली में पूरी 400 सीटें आने का दावा कर रहे हैं.मोदी सरकार में शुरु की गई कल्याणकारी योजनाओं के दम पर पीएम मोदी इस बार 400 सीटें जीतने की बात कह रहे हैं.इस बीच इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा,जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है, तब से ही हम भ्रष्टाचार को लेकर सख्त हैं.इसको खत्म करने के लिए हमने कई प्रयास किए….हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं

,इससे हम समझौता नहीं कर सकते…देश में जहां बीजेपी की सरकार है,वहां भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है मगर आज कल एक अलग नैरेटिव सेट कर दिया गया है।पीएम मोदी ने बताया,कुछ लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है वो राजनीतिक है तो मैं कहना चाहता हूं ईडी के पास केवल 3 फीसदी मामले ही राजनीति से जुड़े हैं बाकी के 97 प्रतिशत मामले अधिकारियों और अपराधियों से जुड़े हुए हैं.इन सभी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है,ईडी ने कई भ्रष्ट अधिकारियों को अरेस्ट किया है।
Read more : सनतानी ड्रेस में काशी विश्वनाथ मंदिर में कौन हैं तैनात?,यहां देखें…
“भाजपा सरकार गरीब की सेवा के लिए समर्पित है”

पीएम मोदी ने पूर्व की कांग्रेस सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,5 से 6 दशक तक कांग्रेस ने भी पूर्ण बहुमत वाली सरकार चलाई थी.भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार को अभी सिर्फ एक दशक हुआ है जब उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार थी तो वो अपने परिवार को मजबूत करने में लगे रहे.आज जब हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है तो हमारी प्राथमिकता देश को मजबूत करना है…गांव, गरीब, किसान और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाना है,दोनों का फर्क देश ही नहीं बल्कि विश्व देख रहा है।पीएम मोदी ने कहा, 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना,11 करोड़ से ज्यादा घरों में शौचालय बनना और 4 करोड़ गरीबों को अपना पक्का मकान मिलना,ये दिखाता है केंद्र की भाजपा सरकार गरीब की सेवा के लिए समर्पित है और पिछले 10 वर्षों में जो हुआ है वो सिर्फ ट्रेलर है अभी बहुत कुछ देश के लिए करना है।