PM Narendra Modi: देश के PM नरेंद्र मोदी ने (आज गुरूवार) की सुबह उत्तराखंड में आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए है। जहां पर PM मोदी ने कैलाश चोटी के दर्शन किए और पार्वती कुंड पहुंचकर पूजा, अर्चना की। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए हैं। यह व्यू पॉइंट जोलिंगकोंग इकाले में है। जहां से आदि कैलाश पर्वत साफ से दिखाई देता हैं। साथ ही भारत के लोगों को आदि कैलाश पर्वत के दर्शन के लिए तिब्बत नहीं जाना पड़ेगा।
Read more: विजय दशमी का नजदीक त्योहार, शहर में सजने लगे पंडाल
आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए
PM नरेंद्र मोदी व्यू पॉइंट से आदि कैलाश की पूजा अर्चना के साथ ही, वहां पर स्थित शिवलिंग को दूध और पानी के साथ जलाअभिषेक भी किया। पूजा के दौरान शंख और डमरू बजाकर शिंवलिंग की पूजा की। साथ ही मंदिर और वंहा के समीप स्थल के पास परिक्रमा भी किया। पूजा के दौरान PM मोदी सफेद पगड़ी में नजर आए, और PM नरेंद्र मोदी ने आदि कैलास स्थान को स्वर्ग से संमबोधित किया। वहीं 70 किमी दूर और 14000 फीट ऊपर गुंजी गांव में जाकर वहां के लोगो से हाल चाल के साथ उनके द्वारा बनाए गए स्थानीय समानों की जमकर तारीफ भी की।
भारत की सबसे सुरक्षित जगह
दरअसल, गुंजी गांव आदि कैलास की यात्रा करते समय पड़ता हैं, जो भारत की सबसे सुरक्षित जगह है। जहां न कभी बाढ़ का खतरा होता हैं ना कभी भूस्खलन का। तब भी यहां पर लगभग 20 से 25 परिवार के सदस्य रहते हैं। जो बड़ी मुश्किल से अपना खर्च चलाते हैं। साथ ही यह गांव तीर्थयात्रियों के लिए सबसे उत्तम जगह है। इसलिए ये गांव कैलाश तीर्थयात्रियों के लिए बहुत उपयोगी है। यह गांव अगले दो साल में बड़े धर्म नगर शिव धाम के रूप में विकसित हो जाएगा।
आदि कैलाश दर्शन करने वाले बने पहले PM
आजादी के बाद नरेंद्र मोदी आदि कैलाश पर्वत के दर्शन करने वाले पहले प्रघानमंत्री बने हैं। आदि कैलाश मंदिर उत्तराखंण्ड के पिथौरागढ़ मे स्थित है। बता दें कि 2017 में पहली बार नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ के जिले में आए, पर दर्शन के लिए नहीं आए थे। इस बार जब नरेंद्र मोदी दर्शन के लिए आए तो उन्होनें आदि कैलाश पर्वत को स्वर्ग कहा साथ ही विधि- विधान के साथ पूजा किए। साथ ही पीएम पिथौरागढ़ में ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी करीब 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
Read more: जाति गणना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने CM नीतीश कुमार को घेरा
जानें उत्तराखंड के CM ने क्या कहा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने PM मोदी के दौरे के बारे में कहा कि PM मोदी के आने से कुमाऊं मंडल में टूरिज्म जरूर बढ़ेगा। भगवान शिव का घर माने जाने वाले कैलाश पर्वत के दर्शन अब भारत से ही हो सकेंगे। इसके लिए अब चीन के कब्जे वाले तिब्बत जाने की जरूरत नहीं होगी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की 18 हजार फीट ऊंची लिपुलेख पहाड़ियों से कैलाश पर्वत साफ दिखाई देता है। यहां से पर्वत की हवाई दूरी 50 किलोमीटर है।