PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं जहां उनके स्वागत की तैयारियों जोरों-शोरों से चल रही है पीएम मोदी के काशी आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है उनके स्वागत के लिए स्वच्छता अभियान चलाकर शहर को चमकाने का काम किया जा रहा है।वहीं काशी नगरी में एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पीएम मोदी के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई हैं इसके लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष की ओर से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Read more:IND A vs PAK A:भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला…
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
20 अक्टूबर को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 6 हजार करोड़ से अधिक लागत की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे इसके साथ ही पीएम मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की ओर से संस्कृत विद्यालयों के बच्चों व अस्पतालों में तीमारदारों के लिए नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था का शुभारंभ करेंगे।इसकी शुरुआत में पहले चरण में 5 हजार लोगों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी जिसके बाद मांग अनुसार इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
Read more:Hamas चीफ याह्या सिनवार की मौत..अब पोस्टमार्टम से सामने आई असली वजह
नि:शुल्क भोजन व्यवस्था का करेंगे शुभारंभ
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद ने 16 अक्टूबर को न्यासियों की उपस्थिति में बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा की आराधना के साथ ही चूल्हा पूजन किया इसके बाद शुक्रवार को वाराणसी में न्यास परिषद ने नि:शुल्क भोजन वितरण व्यवस्था का ट्रायल भी किया इसमें अलग-अलग स्कूलों,कॉलेजों और अस्पतालों में भोजन पहुंचा कर भोजन की गुणवत्ता परखी गई।
Read more:Salman Khan ने दुबई से मंगवाई बुलेटप्रूफ निसान एसयूवी, जानें कीमत और खासियत..
खिलाड़ियों के लिए (NCOE) का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी के स्वागत के लिए सिगरा स्टेडियम में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए एक एनसीओ स्थापित किया जाएगा यहां खिलाड़ियों को हर तरह की अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे सभी खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा।काशी नगरी में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) का उद्घाटन होने से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं का फायदा मिलेगा खिलाड़ियों ने इससे पहले नवंबर 2020 को पीएम मोदी से सिंगरा में खेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग की थी इसका 20 नवंबर 2023 को पहले फेज का लोकार्पण हुआ था 20 अक्टूबर 2024 को पीएम मोदी अब दूसरे फेज का उद्घाटन करेंगे।