PM Modi’s visit to Ukraine after Russia : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनने के बाद हाल ही में रुस के दौरे पर गए थे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया,इसकी तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी.रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की इस मुलाकात की चर्चा दुनियाभर के मीडिया में हुई.रुस दौरे पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई थी.
इस बीच रुस दौरे के बाद अब पीएम मोदी अगले महीने अगस्त में यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले हैं.हालांकि पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उनका सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा 23 अगस्त को प्रस्तावित है।
Read more :Delhi में उपचुनाव के लिए तय होगी BJP की रणनीति,PM मोदी से पहले बीएल संतोष से मिले CM योगी
PM मोदी का यूक्रेन दौरा प्रस्तावित
आपको बता दें कि,रुस के बाद यूक्रेन जाने का पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम है क्योंकि रुस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है.दोनों देशों के बीच युद्ध होते करीब 800 से ज्यादा दिन हो गए लेकिन युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा एक समय ऐसा भी आया जब दुनिया के कई शक्तिशाली देशों ने रुस और यूक्रेन की जंग को रुकवाने के लिए पीएम मोदी की ओर देखा.कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों का मानना है कि,अगर दोनों देशों के बीच युद्ध रुकवाना है तो पीएम मोदी इसकी मध्यस्थता कर सकते हैं।
Read more :Encounter in Kupwara:कुपवाड़ा में आतंकी हमला,1 जवान शहीद:मेजर समेत 4 जवान घायल…
23 अगस्त को जा सकते हैं यूक्रेन
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा 23 अगस्त को संभव है.साल की शुरुआत में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भारत के पीएम से टेलीफोन पर बातचीत की थी.राष्ट्रपति जेलेंस्की इससे पहले कई बार पीएम मोदी को यूक्रेन आने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं।
हाल ही में पीएम मोदी ने रूस का दौरा किया था….रुस दौरे के ठीक बाद पीएम मोदी यूक्रेन जा रहे हैं,ऐसी स्थिति में कयास लगाए जा रहे हैं कि,संभवतः रूस-यूक्रेन युद्ध पर पूर्ण विराम लग सकता है….ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि इससे पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री को रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की मध्यस्थता कर जंग रोकने की बात कही थी।
रुस-यूक्रेन के बीच हो सकती है शांति की बात
जब रुस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलने पीएम मोदी मॉस्को गये थे उस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी हमलों का जिक्र करते हुए कहा था कि,दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को मॉस्को में दुनिया के सबसे ‘खूनी अपराधी’ को ऐसे दिन गले लगाते देखना एक बहुत बड़ी निराशा और शांति प्रयासों के लिए एक विनाशकारी झटका है।
इसके बाद जब पुतिन के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की और दोनों नेताओं ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया….उसमें प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि,उनकी मुलाकात से किसी को नाराज नहीं होना चाहिए क्योंकि युद्ध को लेकर भारत का स्टैंड साफ है…..भारत किसी भी तरह के युद्ध का समर्थन नहीं करता है.पीएम मोदी ने उस दौरान नाम लिए बिना जेलेंस्की को आश्वासन भी दिया था कि युद्ध रोकने के लिए भारत की तरफ से जो भी संभव है वो करेगा।
Read more :Encounter in Kupwara: आतंकियों और सुक्षाबलों के बीच मुठभेड़ ,3 जवान घायल,एक आतंकी ढेर
पुतिन के बाद अब होगी जेलेंस्की से मुलाकात
रूस- यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बाद पीएम मोदी की ये यूक्रेन की पहली यात्रा होगी.इससे पहले पीएम मोदी 8- 9 जुलाई को रूस दौरे पर गए थे और उन्होंने वहां राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी….अपने रूस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से शांति की बात कही थी…..इससे पहले 13 से 15 जून के बीच इटली में हुए जी-7 समिट के दौरान पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हुई थी….उन्होंने यूक्रेन में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की थी जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि भारत शांति से समाधान करने का समर्थन करना जारी रखेगा।