input mayuri
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 जुलाई तक फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे……इस दौरान वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर 13-14 जुलाई तक पेरिस में रहेंगे…. इसके बाद प्रधानमंत्री 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, इस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी भी भाग लेगी…
भारत-फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी का ये 25वां साल है. पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच इस दौरान रक्षा, ऊर्जा, स्पेस, नई तकनीक का एजेंडा समेत द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है. रक्षा सौदे से जुड़े सवाल पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच काफी मजबूत रक्षा संबंध है. इसके कई पहलू रहे हैं. भारत कैसे आत्मनिर्भर है, ये भी एक पहलू है. दोनों नेता जब मिलेंगे, तो जाहिर है कि इस रिश्ते को और आगे ले जाने की बात होती. नतीजा किस रूप में आएगा ये बातचीत के बाद पता चलेगा.
भारतीय प्रवासियों से करेंगे संवाद
पीएम मोदी का फ्रांस के प्रधानमंत्री, फ्रांस की सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों से भी मिलने का कार्यक्रम है… वह फ्रांस में भारतीय प्रवासियों, भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ और प्रमुख फ्रांसीसी हस्तियों के साथ अलग से बातचीत करेंगे…बता दें कि इस वर्ष भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है, इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री की यात्रा रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, शैक्षणिक और आर्थिक सहयोग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य के लिए साझेदारी की रूपरेखा तैयार करने का अवसर प्रदान करेगी।
अहम है ये यात्रा
भारत को 22 सिंगल सीटेड राफेल एम मिलेंगे।
पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा कई मायनों में अहम है. प्रस्तावों के अनुसार, भारतीय नौसेना को चार प्रशिक्षक विमानों के साथ 22 सिंगल सीटेड राफेल एम मिलेंगे. भारतीय नौसेना अपने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और विक्रांत पर पुराने मिग-29 के स्थान पर इन लड़ाकू विमानों को तैनात करेगी। राफेल एम (Rafale M) सौदे के लिए भारत और फ्रांस द्वारा बातचीत करने के लिए एक संयुक्त टीम बनाने की उम्मीद है।