J&K Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर बुधवार को पहले चरण का चुनाव शांति से संपन्न हो गया। जहां घाटी के लोगों ने 10 सालों बाद हुए मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को होने वाले मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी की श्रीनगर में चुनावी जनसभा
जम्मू-कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस,नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर जमकर हमला बोला पीएम मोदी ने कहा,इन तीन खानदानों ने जम्मू-कश्मीर को जमकर लूटा कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि,जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं तब से दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन तीन खानदानों को लगता है इन पर कोई कैसे सवाल उठा सकता है? इन्होंने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ डर और अराजकता दी है लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन तीन खानदानों के शिकंजे में रहने वाला नहीं है।
बच्चों के हाथों में अब किताबें-पेन और लैपटॉप हैं-पीएम
पीएम मोदी ने कहा जम्मू-कश्मीर के लोग अब देश के लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं। यहां के नौजवान तीन खानदानों को चैलेंज कर रहे हैं इन लोगों ने पहले यहां के नौजवानों को आगे नहीं बढ़ने दिया।पीएम मोदी ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती हैं बल्कि यहां नए स्कूल,कॉलेज,एम्स,मेडिकल कॉलेज और आईआईटी बनने की खबरें आ रही हैं। उन्होंने कहा आज यहां बच्चे स्कूल-कॉलेज आराम से जा रहे हैं बच्चों के हाथों में किताबें,पेन और लैपटॉप हैं जिन हाथों में कल तक पत्थर थमा दिया जाता था।
पहले चरण में बंपर वोटिंग के लिए जताया जनता का आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में हुए पहले चरण के मतदान में लोगों के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर जनता का आभार जताया उन्होंने कहा कि,विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की समर्थित पार्टियों को खारिज कर दिया है। यहां की जनता को मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है श्रीनगर में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन को तहेदिल से शुक्रिया।
कांग्रेस,नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर जमकर बरसे
पीएम मोदी ने कहा,जम्मू-कश्मीर के तीन खानदानों ने रियत और कश्मीरियत दोनों को रौंदा है…यह अपने खानदान के अलावा किसी ओर को आगे आने नहीं देना चाहते इसलिए इन्होंने डीडीसी,बीडीसी और पंचायत के चुनाव को रोका क्योंकि इनको लगता था कि,इससे नए लोग सियासत में उभरेंगे।
Read more; Kannauj: बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार गिरने से 38 लोग झुलसे, 7 गंभीर