Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने 400 पार का लक्ष्य तय किया है जिसको पूरा करने के प्रयास में भाजपा नेता कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.दो चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण के मतदान के लिए राजनैतिक दल के नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं.इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के माढ़ा और उस्मानाबाद के बाद लातूर में एक जनसभा को संबोधित किया।
Read More: यौन शोषण के आरोप में प्रज्वल रेवन्ना JDS से निलंबित,अमित शाह ने दिया दो टूक जवाब
PM पद को भी खंड-खंड में बांटना चाहते हैं-PM
लातूर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,मैं जब एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं तो कांग्रेस के शहजादे को बुखार चढ़ जाता है.वो लोग कहते हैं कि,मोदी एक भारत की बात क्यों करता है,भारत को खंड-खंड में देखने वाले लोग पीएम पद को भी खंड-खंड में बांटना चाहते हैं.5 साल में 5 पीएम की इनकी योजना है…यानी बारी-बारी देश को लूटने की योजना।पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,कांग्रेस की नजर सिर्फ आपकी वर्तमान कमाई पर ही नहीं है,आप जो संपत्ति अपने बच्चों के लिए जोड़ रहे हैं उस पर भी कांग्रेस गिद्ध की तरह नजर लगाकर बैठी है।
Read More: J&K में भारी बारिश और हिमस्खलन के बाद जन-जीवन अस्त-व्यस्त,मौसम विभाग ने जारी की 24 घंटे की चेतावनी
“महाराष्ट्र को कांग्रेस ने बड़ा धोखा दिया”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर से पहले माढ़ा और उस्मानाबाद में भी एक चुनावी रैली को संबोधित किया जहां उनको सुनने के लिए तादाद से ज्यादा लोगों की भीड़ दिखाई दी.पीएम मोदी ने यहां भी कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि,कांग्रेस को देश ने 60 साल तक राज करने का मौका दिया इन 60 वर्षों में दुनिया के अनेक देश पूरी तरह से बदल गए लेकिन कांग्रेस किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचा पाई.2014 में करीब 100 सिंचाई परियोजनाएं ऐसी थी जो कई दशकों से लटकी पड़ी थी.इसमें से 26 परियोजनाएं महाराष्ट्र से थीं….सोचिए कितना बड़ा धोखा कांग्रेस ने महाराष्ट्र को दिया है।
“2036 में भारत के अंदर हो ओलंपिक खेल”
वहीं लातूर में पीएम मोदी ने 2014 से पहले की कांग्रेस सरकार को अपने निशाने पर लिया और कहा कि,2014 के पहले का समय याद कीजिए…किसी मेले में या कहीं भी अगर भीड़ जमा हो रही होती थी तो अनाउंस होता था लावारिस चीजों से दूर रहो पुलिस को जानकारी दो क्योंकि उसमें बम हो सकता है.पूरे देश में 24 घंटे ये हर महत्वपूर्ण जगह पर ये सूचना दी जाती थी लेकिन मोदी के आने के बाद कहां गईं ये लावारिस चीजें?पीएम मोदी ने कहा,मेरा सपना है कि,2029 में युवा ओलंपिक हिंदुस्तान में हो और 2036 में भारत के अंदर ओलंपिक का खेल हो।
Read More: ‘मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वे मुझे बदलना चाहते’उस्मानाबाद में बोले PM Modi