Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने 112वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया. यह उनके तीसरे कार्यकाल का दूसरा ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम था. इस दौरान उन्होंने पेरिस ओलंपिक, आम बजट 2024, और चुनाव आयोग की सराहना सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा, “इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक की धूम मची हुई है. ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को विश्व मंच पर तिरंगा लहराने का अवसर देता है और देश के लिए कुछ बड़ा करने का मौका भी. आप सभी भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइए, चीयर फॉर भारत. “
Read More: पश्चिम बंगाल की सीएम Mamata Banerjee के समर्थन और विरोध में Congress के भीतर मची कलह
मैथमेटिक्स ओलंपियाड में भारतीय छात्रों की शानदार सफलता
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में भारतीय छात्रों की सफलता पर भी प्रकाश डाला. पीएम मोदी ने कहा, “कुछ दिन पहले गणित की दुनिया में भी एक ओलंपिक हुआ, जिसमें भारत के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते हैं.”
रोहतक की महिलाओं की हथकरघा उद्योग में उन्नति की कहानी
प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने हरियाणा के रोहतक ज़िले की महिलाओं की सफलता की कहानी भी साझा की. उन्होंने कहा, “रोहतक ज़िले की ढाई-सौ से ज़्यादा महिलाओं ने हथकरघा उद्योग से जुड़कर ‘उन्नति स्वयं सहायता समूह’ के माध्यम से ब्लॉक प्रिंटिंग और रंगाई में प्रशिक्षण लिया. आज ये महिलाएं लाखों रुपए कमा रही हैं और इनके बनाए बेड कवर, साड़ियां और दुपट्टों की बाजार में भारी मांग है.”
Read More: Hathras Bus Accident: मथुरा-सोरों मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 14 घायल
चराईदेव मैदाम को UNESCO में शामिल करने की घोषणा
असम के चराईदेउ मैदाम को UNESCO विश्व विरासत स्थल में शामिल किए जाने पर पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, “यह भारत की 43वीं लेकिन पूर्वोत्तर की पहली साइट होगी। चराईदेउ का मतलब है ‘पहाड़ियों पर चमकता शहर’. यह अहोम राजवंश की पहली राजधानी थी और यहां के मैदाम, जो टीले नुमा ढांचे होते हैं, दिवंगत राजाओं और गणमान्य लोगों के प्रति श्रद्धा का प्रतीक हैं.”
Project परी: पब्लिक आर्ट को लोकप्रिय बनाने की पहल
प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने ‘Project परी’ की भी सराहना की, जो पब्लिक आर्ट को लोकप्रिय बनाने के लिए उभरते कलाकारों को एक मंच प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा, “सड़कों के किनारे, दीवारों पर और अंडरपास में सुंदर पेंटिंग्स यही कलाकार बनाते हैं. इससे हमारे सार्वजनिक स्थानों की सुंदरता बढ़ती है और हमारे संस्कृति को और अधिक लोकप्रिय बनाने में मदद मिलती है.”
Read More: Maharashtra Politics: ‘सौतेले भाई’ कह कर सीएम Eknath Shinde ने किस पर साधा निशाना?
‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम की सफलता की चर्चा
प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “पिछले ‘मन की बात’ में इस कार्यक्रम की चर्चा की थी और मुझे खुशी है कि देश के विभिन्न हिस्सों में लोग बड़े पैमाने पर इस अभियान से जुड़ रहे हैं. इंदौर में एक ही दिन में 2 लाख से अधिक पौधे लगाए गए.”
खादी के वस्त्र खरीदने की अपील
ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में सरकार के ‘मानस’ केंद्र की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने बताया, “सरकार ने एक टोल फ्री नंबर ‘1933’ जारी किया है, जिस पर कॉल करके कोई भी जरूरी सलाह या रिहैबिलिटेशन से जुड़ी जानकारी ले सकता है.” अंत में, प्रधानमंत्री मोदी ने खादी के वस्त्र खरीदने की अपील करते हुए कहा, “अगस्त का महीना आजादी और क्रांति का महीना है. अगर आपने अब तक खादी के वस्त्र नहीं खरीदे, तो इस साल से शुरू करें.”
Read More: PM मोदी की अध्यक्षता में BJP मुख्यमंत्री परिषद की बैठक,CM Yogi ने दो खास मुद्दों दिया प्रेजेंटेशन