Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपनी प्रेस कांन्फ्रेस में एक बार फिर गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया है। उन्होंने अपनी प्रेस कांन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा- “पीएम मोदी की आत्मा अडानी में बसती है… जिसके बाद उन्होंने कांन्फ्रेस में एप्पल अलर्ट को लेकर भी सरकार को पर जमकर निशाना साधा हैं।
कहानी सुनाकर पीएम पर साधा निशाना
आपको बतादें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने एक कहानी सुनाती हुए कहा- पुराने समय में एक राजा था, जिसकी आत्मा एक तोते में बसती थी। उसी तरह नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी के अंदर बसती है और बाकी नेता की तरह हम लोग पीएम मोदी, अमितशाह पर निशाना साध रहे थे।
कास्ट सेंसस को लेकर स्पष्ट नजरिया पेश करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मैं मोनोपॉली के खिलाफ हूं। अडानी अब ईडी/सीबीआई पर भी नियंत्रण कर रहे हैं। मोनोपॉली का ही दूसरा उदाहरण है कि पिछड़े, दलित, आदिवासी भी अपना हक हासिल नहीं कर पा रहे हैं।” यह बात अब विपक्ष को पता चल चुकी है। इसलिए अडानी को हमने ऐसा घेरा है कि वो बचकर नहीं निकल सकते।
Read More: ट्यूशन शिक्षिका और प्रेमी ने मिलकर की छात्र की हत्या, 30 लाख की मांगी फिरौती
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस में शुरूआत कहानी से की और बताया कि विपक्ष को उस सच के बारे में पता चल चुका है कि जिसे मौजूदा सरकार के मुखिया छिपाए हुए थे। वहीं राहुल ने आए हुए APPle के फोन में मैसेज को लेकर हैकिंग का मुद्दा उठाते हुए कहा- विपक्षी नेताओं के फोन हैक किए जा रहे हैं।
लेकिन वो डरने वाले नहीं हैं। सरकार को जासूसी करनी है करे.. हैकिंग से हमें फर्क नहीं पड़ता…देश की जनता हर सच को समझ रही है… टैपिंग से भी फर्क नहीं पड़ता… मौजूदा स्थिति में देश का जितना नुकसान हो रहा है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है… आज झूठे झूठे सपने बेचे जा रहे हैं… हम विपक्ष में हैं और अपने फर्ज को सही ढंग से निभा रहे हैं… इसके साथ ही अडानी वाली बात करते हुए बोले- पीएम मोदी की आत्मा अडानी में हैं… सत्ता किसी और के हाथ में है, कृषि क्षेत्र, अडानी के हवाले, इंफ्रास्ट्रक्चर उनके हवाले, देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है, देश के युवाओं का नुकसान हो रहा है।
Read More: Singur Land Case: टाटा मोटर्स की बड़ी जीत पर ममता बनर्जी को लगा करोड़ो का झटका…
सरकार पर राहुल का निशाना
आगे प्रेस कांन्फ्रेस में राहुल ने कहा- अब तस्वीर बदल गई हैं पहले यह कहा जाता था कि सरकार में नंबर-1 पर पीएम मोदी, नंबर-2 पर अमित शाह हैं मगर अबकी तस्वीर की बात करें तो सरकार में नंबर-1 पर अडानी, नंबर-2 पर पीएम मोदी और नं.-3 पर अमित शाह हैं और अब जनता इस सच को समझ जाएगी कि पीएम मोदी को नौकरी देने वाला कौन हैं। कृषि क्षेत्र, इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से बेच दिया गया है, आखिर सरकार किसी प्रभाव में नहीं है तो उसने ऐसा काम क्यों किया।
आप लोकतांत्रिक सरकार को तो वोट के दम पर बदल सकते हैं, लेकिन अडानी सरकार को कैसे बदलेंगे। वही इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पास योजना है हालांकि खुलासा नहीं करेंगे। बड़ी बात यह है कि आप इस बात को समझें कि देश के एक शख्स के पास सभी संपत्तियों को बेच दिया गया। आखिर इससे देश का लाभ कहां होने वाला है, उनके कहने का अर्थ यह है कि जब सरकार की किसी खास शख्स को फायदा पहुंचाने के बारे में सोचे तो सामान्य लोगों और देश का क्या होगा। वो एकाधिकार की बात कर रहे हैं, जिस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी ने एकाधिकार कायम कर लिया था। कुछ वैसी ही तस्वीर आज है और उसके बारे में वो आवाज उठा रहे हैं।
मौजूदा केंद्र सरकार आम लोगों की सरकार नहीं है। इस सरकार में आम लोगों की उपेक्षा, अमीरों पर दरियादिली साफ तौर पर नजर आती है। यह सरकार कुछ खास औद्योगिक घरानों के लिए काम करती है और उन्हें मदद पहुंचाती है। इस सरकार में महंगाई चरम पर है, लोगों के जेब में पैसे नहीं है वो अपनी रोजमर्रा की जरूरत पूरी कर सके। सब्जियों के दाम आसमान पर हैं।
Read More: मुकेश अंबानी को आया धमकी भरा ईमेल, बड़ाई फिरौती की रकम…
राहुल गांधी ने दिखाई ई-मेल की कॉपी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माता से मिले चेतावनी ई-मेल की एक कॉपी दिखाई, जिसमें कहा गया था कि “राज्य प्रायोजित हमलावर उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।” हम लड़ने वाले लोग हैं… लड़ेंगे… चाहे जितनी टैपिंग करवा लो, चाहिए तो मेरा फोन ही ले जाओ।”