Loksabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव होने जा रहे है,सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए है. चुनाव आयोग ने चुनावी की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. 7 चरणों में चुनाव होने है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी आज से यूपी में शंखनाद करेंगे. यूपी के मेरठ जिले से चुनाव प्रचार का आज से आगाज होना जा रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे. ये रैली इस लिहाज से भी खास होने जा रही है क्योंकि 15 साल बाद रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह प्रधानमंत्री के साथ दूसरी बार मंच साझा करेंगे.
read more: BJP ने त्रिपुरा के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी,PM मोदी सहित 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल
NDA नेता मंच पर रहेंगे मौजूद
अपना दल से अनुप्रिया पटेल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी आदि एनडीए नेता रहेंगे मंच पर रहेंगे मौजूद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली शाम को तीन बजे मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी. ऐसा तीसरी बार होगा, जब मोदी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे. चुनावी रैली में मेरठ के अलावा बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गौतम बुध नगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे.
स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम
बताते चले कि आज होने वाली रैली से पहले स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत रैली स्थल से आठ किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पतंग या गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होगा. बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा. मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मेरठ में भाजपा ने इस बार रामानंद सागर कृत धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने के बाद विख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
read more: Indian Navy के कायल हुए पाकिस्तानी नाविक,‘इंडिया जिंदाबाद’ के लगाए नारे