Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले गुरुवार को उन सभी सीटों पर प्रचार-प्रसार थम गया जिन सीटों पर 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होने वाली है.वहीं सातवें चरण के लिए मतदान 1 जून को होना है उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को अपने निशाने पर लिया.पीएम मोदी ने कहा लोगों को संबोधित करते हुए कहा,कांग्रेस और इंडी गठबंधन…स्वार्थी हैं, अवसरवादी हैं…ये घोर सांप्रदायिक हैं,ये घोर जातिवादी हैं,ये घोर परिवारवादी हैं।
Read More:पांच चरण में भाजपा 310 सीट पार .. कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिली-गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा दावा
“एक तरफ मोदी की गारंटी,दूसरी तरफ कांग्रेस के बर्बादी का मॉडल”
पीएम मोदी ने कहा,60 वर्ष तक कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि….सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं,उनको भी आरक्षण की जरूरत है, कांग्रेस ने इन समाज के बारे में कभी सोचा ही नहीं…मोदी ने आकर सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण किया और इस देश में कोई झगड़ा नहीं हुआ…इसके कारण आज हमारे समाज के लोगों को अलग-अलग स्थान पर अवसर मिल रहा है।पीएम मोदी ने कहा,एक तरफ मोदी की गारंटी है और दूसरी तरफ कांग्रेस का बर्बादी का मॉडल…सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से खूब झूठ बोला…इन्होंने कहा कि,पहली कैबिनेट में ये होगा वो होगा लेकिन पहली कैबिनेट में कुछ भी नहीं हुआ बल्कि कैबिनेट ही टूट-फूट गई।
Read More:बसपा सुप्रीमो ने चुनावी जनसभा में बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जमकर बोला हमला…
मैं अपने घर आया हूं,आज का माहौल नया है-पीएम
शिमला के लोगों को पीएम मोदी ने अपना बताते हुए कहा,ऐसा लग रहा है कि मैं अपने घर आया हूं…मेरे लिए न नाहन नया है और न ही सिरमौर नया है लेकिन मुझे कहना पड़ेगा…आज का माहौल नया है,मैं यहां संगठन का काम करता था, चुनाव लड़ाता था लेकिन यहां सिरमौर में इतनी बड़ी रैली मैं खुद कभी नहीं कर पाया…आपका ये प्यार मुझे हमेशा हिमाचली बना कर रखता है।पीएम मोदी ने कहा,देश में 5 चरणों के चुनाव हो चुके हैं भाजपा-एनडीए की सरकार बननी पक्की हो चुकी है.अब हिमाचल 4-0 से हैट्रिक लगाएगा,हम देवभूमि के लोग हैं हमारी एक भी चीज कभी बेकार नहीं जाने देते तो कोई हिमाचली अपना वोट बेकार जाने देगा क्या? वे उसे ही वोट देगा जिसकी सरकार बनेगी।
मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा-पीएम
पीएम मोदी ने कहा,आपने कांग्रेस का दौर देखा है…जब एक कमजोर सरकार देश में हुआ करती थी उस समय पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था.कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी लेकिन मोदी ने कहा कि,भारत अब दुनिया से भीख नहीं मांगेगा,भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा और फिर भारत ने उसके घर में घुसकर मारा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया हिमाचल प्रदेश सीमा से सटा हुआ राज्य है….हिमाचल के लोग एक मजबूत और ताकतवर सरकार का मतलब जानते हैं.मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा।
Read More:भगवान बुद्ध की बेहतरीन शिक्षाएं जो आपके जीवन को बनाएंगी आसान और खुशहाल
मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता लेकिन कांग्रेस मां भारती के अपमान से भी बाज नहीं आती…कांग्रेस को भारत माता की जय कहने से दिक्कत है,कांग्रेस को वंदे मातरम् कहने से दिक्कत है…ऐसी कांग्रेस कभी हिमाचल का भला नहीं कर सकती।उन्होंने कहा,जब बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने की बात आती थी…तो कांग्रेस के हाथ-पांव फूल जाते थे…कांग्रेस डर जाती थी कि,अगर सड़क बनाई तो उसी सड़क से दुश्मन भीतर आ जाएगा…ऐसी डरपोक सोच मोदी के मिजाज के साथ मेल नहीं खाती…हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना सिर गर्व से ऊंचा रखना सिखाया है।