PM Modi in Lok Sabha : लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं.इस दौरान पीएम मोदी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं.बीते दो दिनों से देखा गया है कि,कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर रहा है सोमवार को राहुल गांधी ने नीट से लेकर अग्निवीर तक के मुद्दों पर सवाल उठाते हुए सरकार पर तीखा हमला किया.राहुल गांधी ने हिंदू को लेकर सदन में विवादित टिप्पणी की जिसके बाद पूरा सत्ता पक्ष इसको लेकर उनके विरोध में खड़ा हो गया।
Read more:मोबाइल और इंटरनेट के महंगे प्लान, कंपनियों की कमाई में 15% तक की भारी बढ़ोतरी
PM मोदी का लोकसभा में संबोधन
राहुल गांधी की ओर से तमाम मुद्दों पर लगाए गए आरोपों पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सदन में युवा सांसदों की तारीफ की और कहा कि,सदन में युवा सांसदों ने जो आचरण दिखाया है वो काबिले तारीफ है.पीएम मोदी ने कहा,राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं.राष्ट्रपति जी ने विकसित भारत के संकल्प को अपने प्रवचन में विस्तार दिया है.पीएम मोदी ने कहा जनता ने हमें दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में चुना है…मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि,लगातार झूठ चलाने के बावजूद भी उनका घोर पराजय हुआ है।
Read more:जानें क्यों Rjd सांसद मनोज झा ने वेब सीरीज ‘पंचायत’ का संसद में किया जिक्र..
विपक्ष ने शुरु किया हंगामा
आपको बता दें कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण शुरु होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया…इस पर स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष को टोका तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा…मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं देश की जनता ने लगातार तीसरी बार हमारी सरकार को समर्थन दिया है…देश की सेवा करने का मौका दिया है,जनता ने हमारे 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा है…जनता ने देखा है कि,गरीबों के कल्याण के लिए हमने जिस समर्पण भाव से काम किया है उसके कारण 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।
Read more:Hindenburg को Adani मामले में SEBI से मिला कारण बताओ नोटिस..
2014 से पहले निराशा के गर्त में था देश-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि,2014 से पहले गैस कनेक्शतन,मुफ्त राशन के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती थी.गैस सिलेंडर के लिए चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन जब देश की जनता ने हमें सेवा करने का मौका दिया अब वो कुछ भी सुनाई नहीं देता….देश निराशा की गर्त से बाहर आया आज देश आशा और उम्मीद की किरण के साथ जी रहा है…अब जो लोग कहते थे कि,कुछ नहीं हो सकता,अब वे कहते हैं कि,सब कुछ हो सकता है…
पीएम मोदी ने कहा हमारे लिए सबसे पहले देश है देश गौरव से कहने लगा कि,भारत कुछ भी कर सकता है….2014 से पहले देश निराशा के गर्त डूबा हुआ था याद कीजिए उस वक्त को जब हर सामान्य आदमी यही कहता था कि,इस देश का कुछ नहीं हो सकता…चारों ओर सिर्फ घोटालों की खबरें थी सैकड़ों करोड़ के घोटाले इसी का एक कालखंड था…..पीएम मोदी ने कहा एक प्रधानमंत्री कहते थे कि,1 रुपया भेजते हैं तो सिर्फ 15 पैसे पहुंचता है…सोचिए घोटाला कितना ज्यादा था कि,देश निराशा के गर्त में था गरीब को हजारों रुपये की छोटे-छोटे कामों के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी।