PM Modi Gujrat Visit: पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है. गुजरात के द्वारका में भारत के सबसे लंबे केबल-आधारित ब्रिज का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया है. इसके बाद पीएम मोदी द्वारका मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की है. उन्होंने इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें से एक सबसे अहम प्रोजेक्ट सुदर्शन सेतु है, जो कि 2.5 किलोमीटर लंबा पुल केबल पर टिका भारत का सबसे लंबा पुल है.
Read More: पश्चिम बंगाल में TMC- कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तैयार नहीं!फिर क्यों जयराम रमेश ने कही ये बात..
यह पुल ओखा मेनलैंड और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ेगा
आपको बता दे कि यह पुल ओखा मेनलैंड और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ेगा. करीब 980 करोड़ रुपये की लागत से बना सुदर्शन सेतु पुल ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज के रूप में भी जाना जाता है. यह पुल द्वारकाधीश मंदिर में आने वालों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा. पीएम मोदी ने अक्टूबर 2017 में 2.3 किमी लंबे पुल की आधारशिला रखते हुए कहा था कि यह पुराने और नए द्वारका के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेगा.
एम्स का करेंगे उद्घाटन
गुजरात में जिस पुल को ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था, उसे अब ‘सुदर्शन सेतु’ या सुदर्शन ब्रिज के नाम से जाना जाएगा. बेयट द्वारका ओखा बंदरगाह के पास एक द्वीप है, जो द्वारका शहर से लगभग 30 किमी दूर है, जहां भगवान कृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर स्थित है.बताते चले कि प्रधानमंत्री आज राजकोट (गुजरात), बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और मंगलागिरी (आंध्र प्रदेश) में स्थित पांच नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे. यह समारोह राजकोट में होगा जबकि अन्य स्थानों से वह वर्चुअली जुड़ेंगे.
Read More: Aligarh: फिल्मी स्टाइल में सड़क पर पलटी तेज रफ्तार कार,बच्चे समेत दो की मौत